प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार संटू मुड़ा पट्टी अपने घर की पीसीसी सड़क से जैसे ही मुख्य मार्ग पर आया की सड़क किनारे किया गया मिट्टी खुदाई से सिलिप कर हाइवा की चपेट में आकर मौत हो गया। घटना की खबर सुनकर जोड़ापोखर थाना प्रभारी राजदेव सिंह पहुंचे। तभी स्थानीय लोगों ने सड़क पर शव को रख कर जाम कर दिया। नेतृत्व करता उपेन्द्र विश्वकर्मा, शमशेर आलम एवम म्रतक के परिवार के लोग थे। पुलिस ने समझाने का प्रयास किया परन्तु जाम नही हटा 5 घंटे जाम रहने के बाद सीओ पहुंचे परिवार के लोगों को शांतावना दिया तब जा कर जाम हटा।
कॉग्रेस के शमशेर आलम ने बताया है की झमाडा के जेएमसी नामक कम्पनी ने 30 इंची पाइप लाइन बिछाने के नाम पर सड़क किनारे गढ़ा खोद कर मिटी को ऊपर ही रख दिया गया है। ब्यवस्था ठीक नहीं रहने दुर्घटना हुआ है युवक संटू की जान चली गई है। दो दिन पूर्व में भी एक सी आई एस एफ़ जवान उक्त जगह पर घायल हो गया है जबकि जे एम सी कंपनी के ठेकेदार लगभग सभी जगह पुरे क्षेत्र में इसी तरह कार्य करने के नाम पर कोताही बरत रहे हैँ सड़क को तोड़कर थूक पोलिस किया जा रहा हैँ कौन हैँ जिम्मेदार और कौन लेगा जिम्मेदारी आज इसी लापरवाही के चलते एक युवक की जान चली गई,
म्रतक के पिता सुरेश साव टाटा में कर्मी हैं संटू एकलौता पुत्र था। म्रतक की मां बेबी देवी, पत्नी ज्योति देवी दो छोटे पुत्र ऋषव एवम रोहन का रो रो कर बुरा हाल है।
भारी बारिश में भी सडक पर स्थानीय लोगों ने रोक कर रखा शब,समझौता के सब को उठाया गया है।
झरिया सीओ परमेश्वर कुशवाहा ने अस्वासन दिया जेएमसी कंपनी के पदाधिकारी बुधवार को सुबह परिवार के लोगों के साथ जोड़ापोखर थाना में वार्ता किया जायेगा, तब जाम हटाया गया है। बर्ता में शामिल थे विधायक प्रतिनिधि के डी पांडेय,शमशेर आलम, उमेश यादव,उपेन्द्र विश्वकर्मा, अभिषेक पाण्डेय, गया यादव आदि।
स्थानीय लोगों ने सीओ को संजुक्त हस्ताक्षर कर आवेदन देकर मांग किया की दिन में झरिया-सिंदरी मुख्य मार्ग पर हाइवा का परिचालन बन्द किया जाये।
जोड़ापोखर पुलिस ने मोटरसाइकिल एवम हाइवा को जब्त कर लिया है। हाइवा चालक फरार हो गया है।