Site icon Monday Morning News Network

नाली निकासी की व्यवस्था नहीं होने से बेकारबांध सौंदर्यीकरण का काम रोका

बेकारबांध सौंदर्यीकरण का दुकानदारों ने किया विरोध, नाली और अस्थाई शौचालय के आश्वासन के बाद हुए शांत

धनबाद। नाली निकासी की व्यवस्था दिए बिना रोड के किनारे पेबर ब्लॉक बिछाए जाने और शौचालय तोड़े जाने के विरोध में बेकार बांध तालाब के पास स्थित दुकानदारों ने बेकारबांध तालाब के सौंदर्यीकरण कार्य का विरोध किया। इस बीच मौके पर पहुँचे विधायक राज सिन्हा ने दुकानदारों की मांग को जायज बताया और उन्हें बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराने की मांग निगम से की।

विधायक, पार्षद ने लोगों को शांत कराया। मौके पर पहुँचे निगम के कार्यपालक अभियंता एसके सिन्हा ने आश्वासन दिया कि पेवर ब्लॉक का काम समाप्त होने के बाद 3 महीने के भीतर नाली निकासी की व्यवस्था कर दी जाएगी। वहीं अस्थाई रूप से 6 बायो टॉयलेट की व्यवस्था स्थानीय दुकानदारों को दी जाएगी। इसके बाद दुकानदार शांत हुए।

बता दें कि नगर निगम के सौजन्य से बेकारबांध तालाब के सौंदर्यीकरण का कार्य चल रहा है। इस बीच मंगलवार को निगम के द्वारा बेकारबांध के पश्चिमी क्षेत्र में स्थित 40-50 दुकानों के पास पेवर ब्लॉक बिछाया जा रहे था। पेवर ब्लॉक बिछाए जाने से दुकान की जमीन नीचे हो गई जिससे बरसात में दुकानों में पानी घुस जाने के डर से दुकानदारों ने इसका विरोध किया। दुकानदारों ने दुकान और सड़क के बीच नाली बनाने की मांग की साथ ही शौचालय तोड़े जाने का विरोध किया।

Last updated: फ़रवरी 19th, 2019 by Pappu Ahmad