Site icon Monday Morning News Network

लाखो की लागत से बन रहे, पांच साल की गारंटी वाली पेटुला सड़क पांच दिन भी न चल सकी, निर्माण से पूर्व ध्वस्त

पैसे की लालच मन में समाय फिर कहा जनता भाय, कुछ ऐसा ही नजारा आज पंचायत के रामपुर के ग्राम पेटला में देखने को मिला। जहा ठेकेदार ने रात में कालीकरण सड़क बनाकर पैसे को सफेद किया। आज प्रखंड के रामपुर पंचायत के ग्राम पेटुला में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से कालीकरण सड़क का निर्माण किया जा रहा है। ठेकेदार के कार्यशैली से ग्रामीणों में काफी रोष व्याप्त है। ग्रामीण मंजीत कुमार, चैता भुइयां, सुरेश यादव, उपेंद्र शर्मा, सुमित कुमार, गणेश साव, विकास राणा, मनोज यादव, सकलदेव यादव, उपेंद्र यादव, अशोक राम, हेमराज राम, मनोज राम, श्याम देव यादव सहित 600 से अधिक आबादी वाला गांव पेटुला के लोगो का कहना है कि वर्षो पूर्व दलित समाज के लोग पेटुला गांव से एक किमी दूर हरिजन टोला बनाकर रह रहे है। हरिजन टोला सहित रातनाग, पोडो, फुलवरिया सहित आधा दर्जन गांव के लोगो का सुगम रास्ता के लिए पेटुला के लोगो ने अपना रैयती जमीन देकर रास्ता बनाया। साथ ही कई वर्षों से कालीकरण सड़क बनाने की मांग करते आ रहे थे। विधायक व जिला प्रशासन ने पेटुला गांव के ग्रामीणों की मांग को देखते हुए कालीकरण सड़क निर्माण का स्वीकृति दे दिया। जिसका निर्माण कार्य ठेकेदार बीरेंद्र कुमार सिंह को प्राक्कलित राशि 38.43 लाख और पांच साल तक सामान्य अनुरक्षण की लागत 3.90 लाख में दिया गया। ठेकेदार सिंह द्वारा कालीकरण प्रारंभ स्थल पर निर्माण कार्य का विभागीय दिशा-निर्देश का बोर्ड लगाया गया है। जिसमें समय सीमा 31 अक्टूबर 2020 को आरंभ और 30 जून 2021 को पूर्ण करने की तिथि तय की गई। कालीकरण कार्य पूर्ण होने के 5 साल तक मेंटेनेंस करने, 6.8 मीटर मिट्टी फिलिंग, कंपोजिंग, डब्लू बीएम का 272.70 घन मीटर का 2 परत, गिट्टी 163.62 घन मीटर, पत्थर का चूरा या मोरम 109.08 घन मीटर डालना है। गिट्टी, सुखा मिट्टी, पत्थर का चुरा व मोरम को डालकर रोलर से दबाया जाएगा। उसके उपरांत पानी डालकर रोलर से रोलिंग किया जाएगा। इसके उपरांत डमरीकृत परत डालकर कालीकरण किये जाने की जानकारी दी गई है। जबकि ग्रामीणों का कहना है कि बोर्ड में अंकित कार्य मे 30-40 फीसदी ही धरातल पर उतारा गया है। जिसके कारण कालीकरण सड़क का पिचिंग मेटेरियल हाथ से ही उखड़ जा रहा है। साथ ही ग्रामीणों का कहना है कि ठेकेदार द्वारा पांच साल मरम्मति की बात किया जाता है। जिसमे 3 साल बीत जाने के बाद भी निर्माण कार्य पूर्ण नही किया गया है। ठेकेदार ग्रामीणों के आंखों में धूल झोंक कर जैसे तैसे कालीकरण सड़क बना दे रहा है। जिससे ग्रामीणों का वर्षो की मांग पूरा हो तो जाएगा, पर पूर्ण होने से पूर्व ही उखड़ जाने से ग्रामीणों में काफी रोष है।

क्या कहता है ठेकेदार : ठेकेदार बीरेंद्र कुमार सिंह से पूछने पर कहा कि पेटुला के ग्रामीण बहुत ही ज्यादा अग्रेसिव है। रात में कालीकरण किया गया और सुबह में उखाड़ कर वीडियो बना कर वाइरल कर रहे हैं। साथ ही कहा कि प्रधनमंत्री ग्राम सड़क योजना की सड़क है। इसको करना था कोल्ड मिक्स से जबकि बेहतर करने के लिए हॉट मिक्स से काम कर रहे हैं। साथ ही कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना प्राक्कलन के अनुरूप इसी तरह बनता है।

Last updated: नवम्बर 18th, 2022 by Aksar Ansari