Site icon Monday Morning News Network

बेहराकुदर में दो पक्षों में मारपीट, आधे दर्जन घायल

धनबाद/कतरास । बरोरा थाना क्षेत्र के बेहराकुदर बस्ती के नीचे टोला में जमकर मारपीट की घटना घटी है। इस दौरान लाठी-डंडे, तलवार, पत्थरबाजी से टोला में भगदड़ मच गयी। तकरीबन पौने घण्टे से अधिक समय तक यहाँ अफरा-तफरी मची रही।

सूचना मिलने पर बरोरा पुलिस पहुँची। जहाँ घायल सुनील राय, प्राण सिंह व एक बच्ची को अस्पताल भेजा। जबकि दूसरे पक्ष के शंकर सिंह, नयन सिंह व अंकेश सिंह घायल होने की खबर है। बताया गया कि सुनील राय व निपु सिंह परिवार का पुराना विवाद है। 17 फरवरी की रात को माता सरस्वती की प्रतिमा विसर्जन किया जा रहा था। इसी दौरान घटना घटी।

Last updated: फ़रवरी 18th, 2021 by Arun Kumar