Site icon Monday Morning News Network

रैपिड टेस्ट के दौरान कोरोना पोसिटिव आने के बाद भिखारी भागा, स्वास्थ्य कर्मी एवं पुलिस विभाग ढूंढने में लगी

रानीगंज प्राथमिक चिकित्सा केंद्र में कोविड-19 जाँच के लिए किए गए रैपिड टेस्ट के दौरान 4 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाये गये। जिनमें से एक 70 वर्षीय एक भिखारी है। जो स्वयं सर्दी खांसी बुखार होने के कारण अपना कोविड-19 जाँच के लिए प्राथमिक चिकित्सा केंद्र पहुँचा था। टेस्ट के पश्चात पॉजिटिव आई। उसके रिपोर्ट के बाद उसे कोविड अस्पताल में भेजने के लिए रानीगंज प्राथमिक चिकित्सा केंद्र के स्वास्थ्य कर्मी जब उसे खोजने लगे , लेकिन वह रिपोर्ट लेने से पहले भाग गए । ऐसी स्थिति में रानीगंज प्राथमिक चिकित्सा केंद्र के चिकित्सक थाना को सूचना दी ।

रानीगंज पुलिस एवं स्वास्थ्य कर्मी फिलहाल भिखारी को ढूंढ रहे हैं पर उसका पता नहीं चल पाया । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उक्त भिखारी अपना पता रानीगंज तारबंग्ला स्थित एक हनुमान मंदिर बताया ,परंतु उसे वहाँ भी पाया नहीं गया। दूसरी ओर प्रशासन इस बात को लेकर चिंतित है कि वह कोरोना पॉजिटिव भिखारी से कितने लोग उसके संपर्क में आयेंगे, और कितने को वह कोरोना संक्रमित करेगा। फिलहाल उसकी खोज जारी है।

Last updated: अगस्त 28th, 2020 by Raniganj correspondent