Site icon Monday Morning News Network

नवनिर्मित 20 लाख गैलन क्षमता वाली पानी टंकी का मेयर ने किया उद्घाटन

फ़ाइल फोटो

सोमवार की सुबह नगर निगम के 32 नंबर वार्ड अंतर्गत नवारिया इलाके में दुर्गापुर नगर निगम की ओर से नई पानी टंकी का उद्घाटन किया गया। मौके पर दुर्गापुर नगर निगम के मेयर दिलीप अगस्ती, एमआईसी (जल विभाग) पवित्र चटर्जी, बोरो चेयरमैन रमा प्रसाद हलदार, पार्षद मानस राय आदि उपस्थित थे। पानी टंकी का उद्घाटन अतिथियों के हाथों नारियल फोड़ कर किया गया।

दुर्गापुर नगर निगम की ओर से 14 एमजीडी वाटर सप्लाई स्कीम के अधीन 20 लाख गैलन की क्षमता वाली पानी टंकी के निर्माण में एक करोड़ 74 लाख रुपए लागत से बनाई गई है। उद्घाटन समारोह के दौरान मेयर दिलीप अगस्थी ने कहा कि नवारियाँ वार्ड में बढ़ रही आबादी एवं व्यवसायिक प्रतिष्ठान को देखते हुए 20 लाख गैलन का पानी टंकी का निर्माण किया गया है। इससे वार्ड के अधीन पीयाला, नवारिया, पलासडीहा ग्राम, औद्योगिक क्षेत्र, पोलोटेक्निकल कॉलेज, लॉ कॉलेज, आई हॉस्पिटल, अर्बन हाट, स्पेशलिटी होटल, रेस्टोरेंट आदि में पानी की आपूर्ति की जाएगी।

उम्मीद है पानी टंकी से लोगों को पेयजल की समस्या अब नहीं होगी, टँकी का देखरेख वार्ड के लोगों को ही करना होगा। लोगों की हर समस्या का समाधान के लिए निगम ततपर है। इसके अलावा मेयर ने कहा कि 40 साल तक लोगों को पानी की समस्या नहीं होगी, यह देख कर ही पानी टंकी का निर्माण किया गया है। अगर आबादी और भी बढ़ती है, तब भी कोई असुविधा नहीं होगा। एमआईसी पवित्र चटर्जी ने बताया कि पहले जलापूर्ति के लिए 65 गैलन का पानी टंकी था।

लेकिन पेयजल उपयुक्त न होने से समस्या हो रही थी। लोगों की समस्या को दूर करने के लिए निगम की ओर से 20 लाख गैलन पानी टंकी का निर्माण किया गया है। वहीं 65 लीटर वाली छोटी टंकी को 33 नम्बर वार्ड से जोड़ दिया जाएगा। नई पानी टंकी को 2041 तक विचार कर बनाया गया है।

Last updated: नवम्बर 26th, 2018 by Durgapur Correspondent