Site icon Monday Morning News Network

बीईईओ राकेश ने किया सूदूरवर्ती भगहर पंचायत के स्कूलों का निरीक्षण

प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने सूदूरवर्ती इलाका भगहर पंचायत के सभी स्कूलों का निरीक्षण किया। स्कूल के निर्धारित समय पर सुबह लगभग 9:45 में उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय लोहरा पहुँचे बीईईओ ने दोनो शिक्षको को अनुपस्थित पाया। स्कूली बच्चे 10 बजे तक आते रहे। सुबह 10:30 में बीईईओ ने स्कूली बच्चों को लाइन में लगाकर प्रार्थना करवाया उसके बाद बच्चो का क्लास लिया। प्रभारी शिक्षक बैजनाथ यादव व सहयोगी सहायक शिक्षक बसंत कुमार अनुपस्थित पाये गए। मध्य विद्यालय भगहर पहुंचे बीईईओ ने बच्चो की उपस्थिति व स्कूल की विधि व्यावस्था से काफी प्रभावित हुए। बीईईओ ने कम शिक्षक के बावजूद बेहतर शिक्षा माहौल बनाने के लिए प्रभारी बसन्त दास का सराहना किया। इस दौरान बीईईओ ने नव प्राथमिक विद्यालय परसारी, उर्दू मध्य विद्यालय परसातरी, उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय अम्बातरी, घरसरी विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। विद्यालय में कमी को दूर करने का सलाह दिया। इस दौरान बीईईओ ने विद्यालय में संचालित एमडीएम का भी जाँच किया। स्कूल नही जाने वाले बच्चो के अभिभावक से मिलकर बच्चो को स्कूल भेजने के लिए प्रेरित किया। विद्यालय निरीक्षण के दौरान स्थानीय मुखिया कृष्णा रविदास उपस्थित रहे। बीईईओ ने कहा कि अनुपस्थित शिक्षको के खिलाफ स्पस्टीकरण निकाला गया है और अग्रेतर कार्यवाई के लिए विभागीय अधिकारी को लिखा गया है। मुखिया ने कहा कि भगहर में बेहतर शिक्षा के लिए हम प्रयासरत है।

Last updated: दिसम्बर 3rd, 2022 by Aksar Ansari