Site icon Monday Morning News Network

लोकतंत्र की खूबसूरत तस्वीर-तृणमूल और कॉंग्रेस साथ-साथ

सालानपुर । किसी ने ठीक ही कहा है, राजनीति में दुश्मनी और दोस्ती दोनों ही अस्थायी नहीं होती, किन्तु हजारों विभेदों के बाद कुछ तस्वीर दिल को सकून पहुँचा जाती है, तो कुछ दीवार बन जाती है, तस्वीर सोमवार की पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव की सातवें चरण की है, बाराबनी विधानसभा केंद अंतर्गत कल्याणेश्वरी क्षेत्र की लेफ्ट बैंक बूथ सख्या 46,47 की जहाँ प्रातःकाल से ही विभिन्न दलीय नेता और कार्यकर्ता अपने पक्ष में वोट के लिए तैनात थे ।

गर्मी की पारा सातवें असमान पर पहुँच चुकी थी, पास ही हनुमान मंदिर की फर्श पर एक नेता पहुँचकर आराम करने लगे, इतेफाक से संयुक्त मोर्चा के शिप्रा मुखर्जी, माकपा के शेख इसराइल, भाजपा के मोबिन खान तथा तृणमूल के बबाई घोषाल एक साथ बैठकर चर्चा करने लगे ।

मीडिया की कैमरा देख सभी एक साथ मुस्कुराने लगे, फिर क्या था सभी ने अपने अनेकता में एकता का परिचय देते हुए अपने अपने राजनीतिक दल की झंडा थाम लिया, हालाँकि राजनीतिक उठापटक में ईएसआई तस्वीर शायद ही कभी देखने को मिलती है ।

Last updated: अप्रैल 26th, 2021 by Guljar Khan