साहिबगंज बैठक में अनुपस्थित पदाधिकारियों को बीडीओ ने किया शॉ काउज

साहिबगंज। प्रखंड मुख्यालय स्थित एसजीएसवाई सभागार में सभी पंचायत समिति सदस्यों की मासिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख बसंती हांसदा ने की।

बैठक में प्रखंड कर्मी व बाल विकास परियोजना पदाधिकारी मुख्य रूप से मौजूद रहे। इसके अलावा अन्य विभागों के पदाधिकारी बैठक से अनुपस्थित रहे। इस दौरान प्रखंड समन्वयक अभिजीत कुमार ने उपस्थित पंचायत समिति सदस्यों को, 15वें वित्त योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दिया। पंचायत सदस्यों ने अपने-अपने पंचायत से एक-दो योजना के चयन हेतु जानकारी दी।

पंचायत समिति सदस्यों ने कहा कि आँगनबाड़ी केंद्र में लॉकडाउन के दौरान, सही पूर्वक पोषाहार का वितरण नहीं किया गया। पंचायत सदस्यों ने मांग किया कि पोषाहार वितरण के समय ,पंचायत जनप्रतिनिधि को जानकारी दिया जाए तथा जनप्रतिनिधि के उपस्थिति में पोषाहार का वितरण किया जाए।

प्रमुख बसंती हांसदा ने कहा कि कन्यादान योजना का आवेदन सेविका के माध्यम से ही प्रखंड कार्यालय में जमा करने की जाय। इस संबंध में बीडीओ राजेश एक्का ने बताया कि बैठक में अनुपस्थित पदाधिकारियों पर शोकॉज पूछा जाएगा। पदाधिकारियों के द्वारा संतोषजनक जबाब नहीं मिलने पर आगे की कार्यवाही हेतु वरीय पदाधिकारी को पत्र प्रेषित किया जाएगा।

मौके पर जेपीएस बलराम दास, उपप्रमुख जियाउल हक, इब्राहिम शेख,जय कुमार, अनिता देवी, सुगया देवी, निमोती हांसदा, सरस्वती पाल, फरमान शेख, अब्दुल सलाम सहित अन्य मौजूद थे।


साहिबगंज से संजय कुमार धीरज 

Last updated: अक्टूबर 7th, 2020 by Arun Kumar
Arun Kumar
Bureau Chief, Jharia (Dhanbad, Jharkhand)
अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें

पाठक गणना पद्धति को अब और भी उन्नत और सुरक्षित बना दिया गया है ।

हर रोज ताजा खबरें तुरंत पढ़ने के लिए हमारे ऐंड्रोइड ऐप्प डाउनलोड कर लें
आपके मोबाइल में किसी ऐप के माध्यम से जावास्क्रिप्ट को निष्क्रिय कर दिया गया है। बिना जावास्क्रिप्ट के यह पेज ठीक से नहीं खुल सकता है ।