Site icon Monday Morning News Network

झारखंड में रिकार्ड जीत दर्ज करने वाले दूसरे सांसद बने बीडी राम

4 लाख 75 हजार 284 मत से राजद के घुरन राम को हराया

पलामू, 23 मई: अनुसूचित जाति के लिए सुरक्षित 13 पलामू संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की लहर का असर देखने को मिला. मोदी मैजिक के कारण इस सीट से दूसरी बार किस्मत आजमा रहे राज्य के पूर्व पुलिस महानिदेशक बीडी राम ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की. उन्होंने पिछले चुनाव में मिली जीत के अपने ही रिकार्ड को तोड़ दिया. बीडी राम झारखंड के दूसरे सांसद हैं, जिन्होंने रिकार्ड जीत दर्ज की गयी है। हजारीबाग संसदीय सीट से जीत दर्ज करने वाले केन्द्रीय मंत्री सह भाजपा प्रत्याशी जयंत सिन्हा ने सबसे अधिक 4 लाख 77 हजार 686 वोट मिले हैं।

बीडी राम को मिला 7 लाख 51 हजार 730 वोट

बीडी राम को 7 लाख 51 हजार 730 वोट मिले, जबकि उनके प्रतिद्वंदी राजद प्रत्याशी घुरन राम को 2 लाख 76 हजार 446 मत मिले. इस प्रकार बीडी राम ने घुरन राम को 4 लाख 75 हजार 284 वोटों के बड़े अंतर से पराजित किया. पलामू के इतिहास में किसी सांसद का अबतक के सबसे बड़े अंतर से पहली जीत है.

अपने ही रिकार्ड को बीडी राम ने तोड़ा

बीडी राम के जीत पर निकले विजय जुलूस में उमड़े लोग

2014 के चुनाव में बीडी राम ने 2 लाख 63 हजार 944 वोटों से जीत दर्ज की थी. बीडी राम को 4 लाख 76 हजार 513 मत मिले थे. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी राजद के मनोज कुमार को हराया था. मनोज कुमार को 2 लाख 12 हजार 571 वोट मिले थे. 2019 के चुनाव में राजद से किस्मत आजमाए घुरन राम 2014 के चुनाव में झारखंड विकास मोर्चा के उम्मीदवार थे. घुरन राम ने 2014 के चुनाव में 1 लाख 56 हजार 832 मतों के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया था.

पहले राउंड से बना रखे थे बढ़त

भाजपा प्रत्याशी बीडी राम ने पहले की राउंड से बढ़त बनाए रखी. 27 राउंड तक चली मतों की गिनती के दौरान एक बार भी घुरन राम बीडी राम को पछाड़ नहीं पाए. बीडी राम हमेशा बढ़त बनाते चले गए.

जीत के बाद पूरे पलामू लोकसभा क्षेत्र के भाजपा कार्यकरताओं ने जम कर जश्न मनाया, पटाखों और मोदी के नारो से पूरा क्षेत्र भाजपा मय हो गया । खुशियों का इजहार कार्यकर्ताओं ने मिठाईयाँ बाँट कर की । जय श्रीराम के नारे से से वातावरण गुंजायमान हो गया ।

पलामू सीट पर मतों का आंकड़ा

O.S.N. Candidate Party EVM Votes Postal Votes Total Votes % of Votes
1 ANJANA BHUIYAN Bahujan Samaj Party 53452 145 53597 4.43
2 GHURAN RAM Rashtriya Janata Dal 276967 1086 278053 22.98
3 VISHNU DAYAL RAM Bharatiya Janata Party 753240 2419 755659 62.46
4 AMINDRA PASWAN Bhartiya Lok Seva Dal 13039 8 13047 1.08
5 UDAY KUMAR PASWAN Jan Sangharsh Virat Party 4163 1 4164 0.34
6 UMESH KUMAR PASWAN Voters Party International 5094 5 5099 0.42
7 PRAYAG RAM Proutist Sarva Samaj 2774 9 2783 0.23
8 BABAN BHUIYA Jai Prakash Janata Dal 2857 4 2861 0.24
9 BALKESH PRASAD PASWAN Ambedkar National Congress 4100 21 4121 0.34
10 MADAN RAM Communist Party of India (Marxist-Leninist) Red Star 2417 3 2420 0.2
11 SHAYAM NARAYN BHUIAN Bahujan Mukti Party 3091 2 3093 0.26
12 SUSHMA MEHTA Communist Party of India (Marxist-Leninist) (Liberation) 4996 8 5004 0.41
13 JORAWAR RAM Independent 7260 7 7267 0.6
14 DINESH RAM Independent 19490 1 19491 1.61
15 RAM JI PASWAN Independent 13094 3 13097 1.08
16 VIJAY KUMAR Independent 13958 3 13961 1.15
17 VIJAY RAM Independent 4928 1 4929 0.41
18 SHRAWAN KUMAR RAVI Independent 5850 1 5851 0.48
19 SATYENDRA KUMAR PASWAN Independent 9437 5 9442 0.78
20 NOTA None of the Above 5762 46 5808 0.48
Last updated: मई 25th, 2019 by Niranjan Sinha