Site icon Monday Morning News Network

बीसीसीएल के तकनीकी निदेशक ने किया जीना गोरा परियोजना का निरीक्षण

तिसरा (धनबाद)। बीसीसीएल के डी टी चंचल गोस्वामी ने शुक्रवार को लोदना क्षेत्र का दौरा कर एनटीएसटी जीनागोरा परियोजना का निरीक्षण के बाद कोल अधिकारियों को सुरक्षा के साथ कोयला उत्पादन करने तथा कोयला डिस्पैच के लिए माहौल बनाने का निर्देश दिया । लगभग आधा घंटा तक नॉर्थ तिसरा भियू पोवाइन्ट से परियोजना का कार्यक्षेत्र को नक्शा का अवलोकन के बाद अधिकारियों को परियोजना के कार्यस्थल पर रौशनी कि व्यवस्था और बढ़ाने एवं बेंच को और सुदृढ़ करने का आदेश दिया ।

उन्होंने कहा कि देश और कंपनी के लिए कोयला उत्पादन जरूरी है लेकिन कोयला उत्पादन के रास्ते में सुरक्षा में किसी भी तरह के कटौती या चूक बर्दाश्त नहीं कि जाएगी । गोस्वामी ने परियोजना क्षेत्र कि हॉल रोड तथा कोयला स्टॉक कि स्थिति को देख पीओ पर भड़कते हुए कहा कि हॉल रोड और कोयला के रख रखाव में अविलंब सुधार करें ताकि संभावित दुर्घटनाओं को समय रहते टाला जा सके ।

डीटी गोस्वामी ने कुजामा परियोजना का भी निरीक्षण कर परियोजना क्षेत्र के भूधँसान क्षेत्रों में रह रहे लोगों को सुरक्षित विस्थापन के लिए लोगों को प्रेरित कर पुनर्वास कराने को पीओ को निर्देश दें गए । उन्होंने अधिकारियों से कहा कि अग्नि व भूधँसान वाली जमीन के खाली होने से लोगों कि सुरक्षा के साथ-साथ परियोजना के विस्तारीकरण में कंपनी को लाभ मिलेगी । इसके लिए लोगों को कंपनी कि मदद के लिए आगे आना होगा । उन्होंने परियोजना पदाधिकारी एम कुंडू से विस्थापन की स्थिति का जायजा लिया और जल्द से जल्द लोगों को शिफ्टिंग कराने का निर्देश दिया ।

मौके पर जीएम जीडी निगम एस के झा पीओ पंकज कुमार ,विक्रय पदाधिकारी अमित कुमार , अभियंता ज्ञानेश्वर प्रसाद आदि थे।

Last updated: मार्च 20th, 2021 by Arun Kumar