लोयाबाद बीसीसीएल सिंजुआ एरिया के रीजनल स्टोर में गुरुवार को आग लग गई। मौके पर दमकल पहुँच कर आग को काबू में किया। कोई बड़ा नुकसान नहीं बताया जा रहा है।घटना दिन के दो बजे की है। कहा जा रहा है कि स्टोर में गैस कटर चलाया जा रहा था। स्क्रैप कटिंग का काम चल रहा था। काम में लापरवाही के वजह से आग सुखी झाड़ियों में पकड़ते हुए पुराने पार्टपुरजे में पकड़ लिया।
काम कर रहे वहाँ के कुछ वर्कर द्वारा आग बुझाने की कोशिश की गई। लेकिन कामियाब नहीं हों सके। देखते ही देखते आग की लपटें फैल गई, धुंवे और आग देखर वहाँ भीड़ जमा हो गई। सूचना के कुछ ही देर में बाद दमकल पहुँच कर आग पर काबू पाया । वर्करों की माने तो इस स्टोर में सिर्फ पुरानी स्क्रैप सामान है। बगल वाले स्टोर में नई सामान रखी हुई है, अगर आग बढ़ जाती तो बड़ी हताहत होती।
Last updated: फ़रवरी 11th, 2021 by