धनबाद/सिजुआ। कोयलाञ्चल एक ऐसा शब्द जिसके नाम से ही प्रतीत होता है कि यहाँ का अधिकांश बिजनेस कोयला पर ही निर्भर है फिर चाहे वह वैध हो या अवैध।
धनबाद जिले के जोगता थाना क्षेत्र में 2212 नामक जगह पर जो बीसीसीएल के क्षेत्र संख्या 5 में पड़ता है उक्त स्थान पर दर्जनों अवैध नमक फैक्ट्री चलाया जा रहा है और यह दर्जनों अवैध नमक की फैक्ट्री जो नया नहीं है इसका संचालन वर्षों से खादी खाकी और कलमकारो के सांठ-गांठ से हो रहा है।
बीसीसीएल की जमीन कोयला और बिजली से मालामाल हो रहे हैं अवैध कारोबारी-बताते चलें कि जिस जगह पर दर्जनों अवैध नमक फैक्ट्री का संचालन हो रहा है वह जमीन बीसीसीएल की है और नमक को बनाने में प्रयोग होने वाला कोयला भी अवैध रूप से वहाँ पहुँचाया जाता है जो बीसीसीएल का ही है और काला नमक की पैकिंग से लेकर पानी का मोटर तक चलाने के लिए बीसीसीएल की बिजली का प्रयोग किया जाता है।
क्यों नहीं करते हैं बीसीसीएल के अधिकारी कार्यवाही-जोगता थाना क्षेत्र के 22:12 में बीसीसीएल के जमीन पर बीसीसीएल के कोयला से और बीसीसीएल की बिजली से इतने बड़े पैमाने पर काला नमक का काला कारोबार किया जा रहा है इसके बाद भी बीसीसीएल के अधिकारियों के द्वारा कार्यवाही नहीं करना, खाकी खादी और बीसीसीएल के अधिकारियों के मिलीभगत की ओर इशारा करता है।