Site icon Monday Morning News Network

बी सी सी एल के स्वतंत्र निर्देशक शशि सिंह आर के माइंस परियोजना पहुंची

बस्ताकोला. बीसीसीएल के स्वतंत्र निदेशक शशि सिंह, बुलंदशहर यूपी के भाजपा सांसद सह झारखंड राज्य प्रभारी डॉ भोला सिंह एवं पूर्व मंत्री व विधायक अमर बाउरी गुरुवार को एना आउटसोर्सिंग परियोजना पहुंचे. उन्होंने आरके ट्रांसपोर्ट आउटसोर्सिंग के भी पॉइंट से परियोजना का निरीक्षण किया. इस दौरान श्रीमती सिंह ने आग के बीच से कोयला उत्पादन कर रहे कर्मियों के प्रति आभार जताया. उन्होंने परियोजना में कार्यरत कर्मियों की संख्या, सुरक्षा, चिकित्सा व्यवस्था, एंबुलेंस तथा इलाज के लिए अस्पताल की दूरी सहित अन्य सुविधाओं की विस्तृत जानकारी कुसुंडा जीएम वीके गोयल से लिया. उन्होंने कोयला उत्पादन में तेजी लाने के लिए आने वाले समस्या पर अधिकारियों से जानकारी ली. परीयोजना के समीप बसे बस्ती के लोगों के पूर्णआवस के लिए अब तक उठाए गए कदम पर भी कई सवाल अधिकारियों से किए. उन्होंने कहा कि कोयला उत्पादन लक्ष्य को पूरा करने के लिए सुरक्षा के साथ हर संभव कदम उठाने होंगे. साथ ही कर्मियों तथा परियोजना के आसपास बसे ग्रामीणों की सुरक्षा के प्रति भी गंभीर होना होगा. उन्होंने कहा कि सुरक्षा मानव जीवन के सुरक्षा से खिलवाड़ नहीं किया जा सकता है. कुसुंडा जीएम वीके गोयल ने बताया कि परियोजना विस्तार में सबसे बड़ी बाधा के रूप में परियोजना के आसपास अवैध रूप से रह रहे कई परिवार हैं. जिन्हें पूर्णआवास के तहत बेलगड़िया शिफ्ट करना है. इस मामले को लेकर बीसीसीएल ने कई कदम भी उठाए हैं. कुछ परिवारों की सुरक्षित जगह शिफ्टिंग हुई है. वही कई अन्य परिवार बीसीसीएल के नोटिस देने के बाद अवैध रूप से खाली हुए कालोनियों में आकर बस गए हैं. पूर्णआवास नीति के तहत सर्वे का कट ऑफ डेट में कई परिवारों का नाम तकनीकी कारणों से नहीं जुड़ सकता है. क्योंकि कई लोग योजना के लाभ लेने के लिए परियोजना के आसपास अवैध घर बना लिए हैं. वहीं परीयोजना में कार्यरत कर्मियों की चिकित्सा या अचानक कार्य के दौरान चोटिल होने पर उन्हें तत्काल बीसीसीएल के अस्पताल में एंबुलेंस के द्वारा भर्ती कराकर बेहतर इलाज मुहैया कराया जाता है. सुरक्षा के प्रति अधिकारी गंभीर हैं. अग्नि प्रभावित परियोजना में फायर फाइटिंग के लिए परियोजना में जमा बरसाती पानी का प्रयोग किया जा रहा है. यह प्रयोग काफी कारगर है. वही बुलंदशहर संसदीय क्षेत्र के सांसद डॉ भोला सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार कर्मियों एवं किसानों के प्रति कई योजनाओं का क्रियान्वयन कर रही है. जिनका सीधा लाभ उन्हें प्राप्त हो रहा है. भाजपा सरकार के केंद्र में आते देश में सुशासन का दौर चालू हो गया है देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए आने वाली पीढ़ियों को तकनीकी शिक्षा रोजगार मुहैया कराना सरकार की प्राथमिकता है सरकार इस दिशा में सार्थक पहल कर रही है सरकार के पहल का असर यह होगा कि अब मजदूर का बेटा मजदूर नहीं उचित अवसर पाकर ऊंचे कुर्सी के पायदान पर पहुंचेगा. मौके पर कुसुंडा क्षेत्र के एजीएम सुधाकर प्रसाद, उमंग ठक्कर, एचके मिश्रा, प्रणब दास, ललन कुमार, रवि अग्रवाल, शिवम कुमार, विशाल कुमार, अभिषेक कुमार आदि थे.
..…… अवैध बस्ती में रह रहे लोगों के बीच जाएंगे, शशी सिंह।
पूर्णा मास के मुद्दे पर निदेशक शशि सिंह काफी गंभीर दिखी. पत्रकारों के सवाल के जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि जान को खतरे में रखकर आखिर किस वजह से सैकड़ों परिवार खतरनाक स्थान पर रहने को मजबूर हैं. इसकी जानकारी लोगों से सीधा संवाद कर जानेंगे. बेलगड़िया टाउनशिप में व्याप्त समस्या, रोजगार के अभाव तथा लोगों को मुफ्त दिए गए बस सेवा बंद करने पर उन्होंने आश्चर्य व्यक्त किया . उन्होंने कहा कि बेलगड़िया टाउनशिप में रह रहे लोगों की समस्याओं तथा उनके लिए जारी योजना से उन्हें लाभ दिलाने के मुद्दे पर भी बीसीसीएल अधिकारियों से बात करेंगे.
…..…राज्य सरकार भ्रष्टाचारियों को बचाने में जुटी हुई है.
पूर्व मंत्री अमर बाऊरी ने कहा कि राज्य में कोयला चोरी के साथ अन्य खनिज संपदा की लूट मची हुई है. राज्य सरकार के मुखिया ईडी के गिरफ्त में आए अधिकारियों को बचाने में जुटी हुई है. उन्हें बचाने के लिए सरकारी खर्चे पर बड़े बड़े वकील नियुक्त किए जा रहे हैं . राज्य के खनिज संपदा को लूटने के लिए गलत तरीके से खनन पट्टा भी दिया जा रहा है. जिसमें खुद राज्य के मुखिया लिप्त हैं. कोयला चोरी एक बड़ा सिंडीकेट के रूप में चलाया जा रहा है. कई बड़ी दुर्घटनाओं के बाद भी सरकार इस पर चुप्पी साध ली है.

Last updated: मई 26th, 2022 by Arun Kumar