Site icon Monday Morning News Network

बीसीसीएल के डीटी ऑपरेशन राकेश कुमार ने बाँसजोड़ा कोलियरि परियोजना एवं रेलवे साइडिंग का निरिक्षण किया

लोयाबाद बीसीसीएल के डीटी ऑपरेशन राकेश कुमार ने मंगलवार को बाँसजोड़ा कोलियरि परियोजना एवं रेलवे साइडिंग का निरिक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बाँसजोड़ा में कोयला स्टाॅक में लगी आग को लेकर अधिकारियों को फटकार लगाई। रेलवे साइडिंग में जमा कोयले में लगी आग पर उन्होंने कहा कि अनपढ़ किसान भी अपने फसल को सुरक्षित रखता है और आप पढ़े-लिखे लोग अपनी फसल (कोयला) की हिफाजत नहीं कर सकते है।

बताया जाता है कि बाँसजोड़ा रेलवे साइडिंग में कोयला स्टाॅक में आग लगा हुआ है, जिस कारण बीसीसीएल का लाखों रुपये का कोयला जलकर खाक हो रहा है। बीसीसीएल प्रबंधन द्वारा कोयले में लगी आग को बुझाने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहा है। निरिक्षण के दौरान डीटी ने लोडिंग बाबुओ से जब पूछा कि एक रेक में कितना कोयला डालते है तो तीनों लोडिंग बाबूओ की बोलती बंद हो गई।

उन्होंने जब पूछा गया कि कोयला बिना सीएचपी में क्रसिंग कर यहाँ डाला जाता है तो भी बाबुओं ने चुप्पी साध ली तब सिजुआ जीएम को उनका बचाव करना पडा। उन्होंने घंटों तक बारिकी से हर एक चिज की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने परियोजना के नक्से का अवलोकन किया। उत्पादन लक्ष्य पूरा करने, जमीन समस्या, विस्थापन, ओबी डंप आदि विषय पर भी जानकारी ली एवं दिशा निर्देश दिये। साइडिंग में लाइट, पानी एवं अन्य व्यवस्था की भी जानकारी ली।

मौके पर पीएस बी के सिन्हा, सिजुआ जीएम आसुतोष द्विवेदी, एजीएम अवधेश कुमार, एरिया सेफ्टी अफसर आर सी प्रसाद, एरिया इंजिनियर ए केसरी, एरिया सर्वे अफसर आसुतोष कुमार, पीओ जयंत जयसवाल, प्रबंधक काजल सरकार, एस के मित्रा, सी वीं प्रसाद, डेको कंपनी के मनोज अग्रवाल, हर्ष अग्रवाल आदि उपस्थित थें।

Last updated: जून 16th, 2020 by Pappu Ahmad