Site icon Monday Morning News Network

डिप्लोमा इन मेडिकल लेबोरेट्री एंड टेक्नोलोजी की सभी डिप्लोमा परीक्षा में बीसीसीएल के सेंट्रल अस्पताल ने जमाया कब्जा

लोयाबाद । झारखंड डिप्लोमा इन मेडिकल लेबोरेट्री एंड टेक्नोलोजी की सभी डिप्लोमा परीक्षा में बीसीसीएल के सेंट्रल अस्पताल ने जमाया कब्जा । सीएचडी की अलीशा परवीन ने जिला में प्रथम स्थान प्राप्त करने में सफ़लता पाई है। सीएचडी के ही अरविंद कुमार मंडल ने दूसरा व गंगा कुमारी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया ।

अलीशा डिगवाडीह के रहने वाली है। इस परीक्षा में सेंट्रल अस्पताल व पीएमसीएच के छात्रों ने हिस्सा लिया था, लेकिन फर्स्ट, सेंकेंड व थर्ड सभी पर सीएचडी का कब्जा रहा।

इनकी कामयाबी पर अस्पताल के डॉ० ठाकुर, डॉ० रणविजय, डा०  महथा व चीफ लेबोरेट्री टेक्निशियन सलाम अंसारी ने खुशी जाहिर करते हुए उनकी उज्जवल भविष्य की कामना की है। सलाम ने बताया कि धनबाद जिला में पीएमसीएच व सीएचडी में इसकी पढ़ाई होती है।

कहा कि सेन्ट्रल अस्पताल में बीसीसीएल द्वारा संचालित स्कूल ऑफ पारा मेडिकल टेक्नोलोजी संस्थान से सत्र 2017-2019 में कुल 15 छात्र परीक्षा में सम्मिलित हुए थे। जिसमें 9 छात्र सफल रहे ।  पिछले सत्र के मुकाबले इस सत्र में 70 प्रतिशत पास औसत रहा।

सफल हुए छात्रों ने कहा कि सीएचडी के पैथोलोजी विभाग में रेगुलर क्लास, थ्योरी व प्रेक्टिकल कराने में यहाँ के डॉक्टर, टेक्निशियन का भरपूर सहयोग व कड़ी मेहनत का यह फल है।

Last updated: जुलाई 21st, 2020 by Pappu Ahmad