Site icon Monday Morning News Network

बीसीसीएल कर्मी की मिली लाश, फेसबुक पर सुसाइड नोट को किया था पोस्ट, सूदखोरों से त्रस्त होने को बताया था आत्महत्या का वजह

बुधवार की रात झरिया थाना क्षेत्र के विक्ट्री कॉलोनी निवासी बीसीसीएल कर्मी सतेंद्र के घर में फांसी से झुलती मिली लाश।आस-पड़ोस के लोगों एवं उनकी पत्नी ने कहा कि सूदखोरों से तंग आकर अपने घर में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली।

                     मृतक सतेंद्र कुमार

आत्महत्या से पहले कर्मी ने एक सुसाइड नोट भी सूदखोरों के खिलाफ पोस्ट किया था । बीसीसीएल कर्मी ने मरने से पहले फेसबुक पर भी सुसाइड नोट वायरल किया था, फेसबुक पर सुसाइड नोट वायरल को देख घरवालों व आस-पास पड़ोसियों के पैरों तले से ज़मीन खिसक गया। लोगों ने इसकी सूचना झरिया पुलिस को दी। झरिया थाना सब इंस्पेक्टर दिलीप टूडू एवं एसआई गोपाल कुमार, दीपक दूबेदी दलबल के साथ पहुँचे। पुलिस सुसाइड नोट के जरिए छानवीन में जुट गयी है।

परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। जब बीसीसीएल कर्मी की आत्महत्या का कारण पूछा गया तो मृतक के पत्नी ममता देवी ने बताया कि सुखखोर हरि रवानी हमेशा हमारे पति को पैसे के लिए तंग कर रहा था। सूदखोर के आतंक से तंग आकर उसने यह कदम उठाया।

              मृतक के पत्नी संग पड़ोसी

मृतक के पुत्री अंजली कुमारी ने कहा कि गोधर रवानी बस्ती के रहने वाले हरि रवानी ने ही मेरे पिता का जान लिया हैं। हरि रवानी ड्यूटी के दौरान भी परेशान करता हैं, घर में भी आकर धमकी देता था, पापा उनसे 50 हजार रुपए लिया था, हरि रवानी बोल रहा है कि 50 हजार नहीं 50 लाख लिया हैं। 50 लाख रुपए दो नहीं तो बेटी को जान से मार देंगें, हमेशा पापा पैसा दो पैसा दो कह कर प्रताड़ित करता था।

Last updated: मार्च 4th, 2021 by Arun Kumar