Site icon Monday Morning News Network

सड़क दुर्घटना में बीसीसीएल कर्मी की मौत, नियोजन एवं मुआवजे को लेकर परिजनों का प्रदर्शन

धनबाद/शनिवार को रात में सरायढेला के कार्मिक नगर स्थित अपने आवास से गोधर कोलियरी में अपने कार्य पर आ रहे बी सी सी एल कर्मी व उनके साथी कर्मी को धनबाद गोविंदपुर मुख्य सड़क मार्ग पर तेज रफ्तार कार ने उनके बाइक को टक्कर मार दी है। इस हादसे में बाइक सवार बीसीसीएल कर्मी मंटू मुरा की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसका साथी राजकुमार उरांव गंभीर रूप से घायल हो गया है। फिलहाल वह बीसीसीएल के सेंट्रल अस्पताल में भर्ती है।

इस घटना के बाद परिजनों ने उनके पत्नी को प्रोविजनल नियोजन की मांग को लेकर शव को पोस्टमार्टम के बाद रविवार को न्यू गोधर कोलियरी कार्यालय में ला कर रख दिया है। इस खबर के बाद मजदूर यूनियन के विभिन्न प्रतिनिधियों ने मांग को जायज बताते हुए प्रबंधन से वार्ता कर रही हैं। मृतक व घायल दोनों युवक कार्मिक नगर स्थित बीसीसीएल के क्वॉर्टर से ड्यूटी के लिए गोधर जा रहा था।जब वे एप्रोच सड़क से मुख्य सड़क पर गोधर जाने के लिए टर्न लिया तभी सामने से आ रहे रही कार ने जोरदार टक्कर मार दी।

घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुँची और दोनों को अस्पताल भेजा।जहाँ डॉक्टरों ने मंटू मुरा को मृत घोषित कर दिया। वाहन के ड्राइवर सुप्रतीक चटर्जी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। घँटों चले वार्ता के बाद प्रबंधक मृतक की पत्नी प्रमीला देवी को नियोजन देने पर सहमति बनी। तभी जाकर आंदोलन समाप्त हुआ और मृतक के परिजनों ने मृतक के शव को दाहसंस्कार के लिए घर ले गए।

Last updated: जनवरी 4th, 2021 by Arun Kumar