Site icon Monday Morning News Network

बिजली का अर्थ लगने से बीसीसीएल कर्मी की मौत

लोयाबाद बांसजोड़ा 12 नंबर निवासी व बीसीसीएल कर्मी 45 वर्षीय मोहम्मद रियाजुद्दीन अंसारी की मौत मंगलवार को बिजली करंट लग जाने से हो गई। दिन के करीब बारह बजे गडेरिया वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का पानी भरने के दौरान उक्त घटना घटी। पड़ोसियों ने तत्काल उपचार के लिए उसे केंद्रीय अस्पताल धनबाद ले गया जहाँ चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। हालांकि कुछ लोगों का कहना है कि मौके पर ही उसकी मौत हो गई थी। घटना के समय घर में परिवार का कोई सदस्य मौजूद नहीं था।

मिर्तक के तीन पुत्र व दो पुत्रियाँ है

मृत बीसीसीएल कर्मी बांसजोड़ा कोलियरी में लाईन मैन के पद पर कार्यरत था। मृत कर्मी इसरी का रहने वाला बताया जाता है। उसका तीन पुत्र व दो पुत्रियाँ है। पड़ोसियों ने बताया कि आज ही मृतक कर्मी नया मोटर खरीद कर लाया था। करीब 11 बजे गडेरिया प्लांट का पानी चालू हुआ था। वह अपना पानी भरने के बाद पड़ोसी के घर के अंदर रखा ड्राम में पानी भर रहा कि पानी बंद हो गया। वह स्वीच आॅफ कर तार को लपेट रहा था कि इसी दौरान पानी से भिंगा शरीर होने के कारण अर्थ ले लिया और देखते ही देखते उसे बिजली का जोरदार झटका लगा। लोग कुछ समझ पाते कि इससे पहले बिजली के करंट लगते ही वहीं पर गिर पड़ा। लोग पहले तार को हटाया और तत्काल इलाज के लिए धनबाद ले गया।शव का अब तक पोस्टमार्टम नहीं हो पाया है। इस दुःखद घटना से मोहल्ले में मातम छा गया है।

Last updated: मई 25th, 2021 by Pappu Ahmad