धनबाद। सुदामडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहलबनी नगीना बाजार के निकट मंगलवार 15 मार्च को चंदनकियारी-डिगवाडीह मार्ग पर अनियंत्रित ट्रक ने 50 वर्षीय साइकिल सवार बीसीसीएल कर्मी नियाज मियाँ को चपेट में ले लिया. घटनास्थल पर उसकी मौत हो गई, विरोध में स्थानीय लोगों ने हाइवा को रोक कर सड़क जाम कर दी। स्थानीय लोगों के अनुसार नियाज हाजिरी बना कर ड्यूटी जा रहा था, तभी ट्रक संख्या WB37B 7885 की चपेट में आ गया. ट्रक उसे काफी दूर तक घसीटते हुए ले गया।
ट्रक का पहिया उसके दोनों पैर पर चढ़ गया, दोनों पैर चूर-चूर होने के कारण भारी मात्रा में खून के बहने से उसकी मौत हो गई, जानकारी मिलते ही बीसीसीएल कर्मी व ग्रामीण काफी संख्या में जमा हो गए सड़क को जाम कर नियोजन और मुआवाजा की मांग करने लगे, लोगों को हटाने के लिए पुलिस को बल प्रयोग भी करना पड़ा, वहीँ सुदामडीह थाना ने घटना स्थल पर पहुँचते ही घायल कर्मी को बीसीसीएल के भौरा अस्पताल में भर्ती कराया, जहाँ डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। बीसीसीएल के विभिन्न ट्रेड यूनियनों ने नियोजन और मुआवजा की मांग को लेकर ए बैठक की, प्रबंधन ने नियोजन और मुआवजा देने पर सहमति जताई तो सड़क जाम हट गया।