Site icon Monday Morning News Network

पानी के सवाल पर बीसीसीएल कर्मी की पिटाई करने वालों पर मुकदमा दर्ज

पीड़ित बीसीसीएल कर्मी बसंत पासवान

 

बासदेपुर में पानी के सवाल पर बीसीसीएल के फिटर कर्मीबसंत पासवान की पिटाई मामले में पुलिस ने  शिकायत  दर्ज कर लिया है। बसंत पासवान के लिखित शिकायत पर एकड़ाके सोनू अंसारी,आफताब अंसारी एवं लोयाबाद। बासदेपुर में पानी के सवाल पर  बीसीसीएल के फिटर कर्मी बसंत पासवान की पिटाई मामले में पुलिस ने कांड अंकित कर लिया है।

बसंत पासवान के लिखित शिकायत पर एकडा के सोनू अंसारी,आफताब अंसारी एवं युगल भुइयां के खिलाफ मारपीट व छिनतई करने का केस दर्ज किया है। सभी आरोपियों पर धारा 341, 323, 504, 506, 379, 34 भदवी के तहत कार्रवाई की गई है। पीड़ित कर्मी बसंत पासवान ने कोलयरी प्रबंधन को लिखित घटना की जानकरी देते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। बाद मे पुलिस को शिकायत किया गया।

घटना की खबर पर जमसं के क्षेत्रीय अध्यक्ष हरिकेष यादव,राजेन्द्र पासवान मुन्ना यादव फेकू सिंह आदि लोगो का जुटान हो गया। बसंत पासवान जमसं के बासदेवपुर कोलियरी के उपाध्यक्ष भी बताए जाते हैं।ज्ञात हो कि 16 जुलाई को पानी नही चलाने के सवाल पर आरोपित युवको ने कोलियरी ऑफिस परिसर मे ही बसंत को बुरी तरह पिटाई कर दी थी।

भुइयाँ के खिलाफ मारपीट वछिनतई करने का केस दर्ज किया है। सभी आरोपियों पर धारा  341, 323, 504, 506, 379, 34 भदवी के तहत कार्यवाही की गई है। पीड़ित कर्मी बसंत पासवान ने कोलियरी प्रबंधन को लिखित घटना की जानकारी देते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की थी। बाद में पुलिस को शिकायत किया गया।

घटना की खबर पर जमसं के क्षेत्रीय अध्यक्ष हरिकेषयादव,राजेन्द्र पासवान मुन्ना यादव फेंकू सिंह आदि लोगों काजुटान हो गया। बसंत पासवान जमसं के बासदेवपुरकोलियरी के उपाध्यक्ष भी बताए जाते हैं।ज्ञात हो कि 16 जुलाई को पानी नहीं चलाने के सवाल पर आरोपित युवकों नेकोलियरी ऑफिस परिसर में ही बसंत को बुरी तरह पिटाई कर दी थी।

Last updated: जुलाई 19th, 2019 by Pappu Ahmad