Site icon Monday Morning News Network

बीसीसीएल स्टोर ऑफिस में आग , काफी नुकसान

bccl-store-office-fire

नुकसान का अवलोकन करते बीसीसीएल अधिकारी एवं आग बुझाते लोग , पास में खड़ा बिना पाइप का दमकल

मंगलवार को अचानक आग लगने से हजारों की संपत्ति जल कर राख हो गई । इस घटना से घंटों अफरा तफरी मची रही, लोगों ने प्रबंधन पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया ।

घटना आज लगभग 11: 30 बजे की बताई जा रही है । उस समय तेज हवा चल रही थी , इसी बीच झाड़ियों से भरी स्टोर में अचानक आग लग गई । देखते ही देखते आग फैलने लगी , जिससे लोयाबाद कोलियरी कार्यालय तथा स्टोर से सटे टूटे दीवार से सटे डोमेस्टिक आवास में रह रहे लोगों में भगदड़ मच गई ।

घटना की सूचना पाकर मौके पर कोलियरी प्रबन्धक मधुसूदन शर्मा , ऐ के पाण्डे, अभियंता बी के श्रीवास्तव उर्फ पप्पू , एरिया मनेजर सेफ्टी आर सी प्रसाद , के अलावे जयप्रकाश पाण्डीये,रमेश सिंह, फेंकू सिंह, गणेश यादव, संज्य पासवान, नंदकिशोर प्रसाद, समेत दर्जनों लोग मौके पर तुरंत पहुँचे ।

डेढ़ घंटे बाद पहुँचा बीसीसीएल का दमकल वह भी बिना पाइप के

आग पर काबू पाने के लिये कोलियरी टैंकर के पानी को सभी लोगों ने मैनुअली आग में पानी छिड़कर उसे काबू किया । घटना के डेढ़ घंटे बाद बी सी सी एल का दमकल गाड़ी वहाँ पहुँचा जिसमें पाईप नहीं था , बाद में किसी तरह से सुलग रही आग पर पानी का छिड़काव किया गया । जिससे पूरी तरह से आग बुझ गयी ।

इस घटना में किसी भी व्याक्ति को कोई नुकसान नहीं पहुँचा है । कोयला इस्पात मजदूर पंचायत केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बालेश्वर पाठक ने परियोजना पदाधिकारी को पत्र लिखकर आरोप लगाया है कि स्टोर कीपर तथा प्रबन्धन की लापरवाही से यह घटना घटी है । जिससे कंपनी का लाखों का सामान जल गया है । साथ ही साथ स्टोर का चार दीवारी टूटा रहने से स्टोर में चोरों का चारागाह बना हुआ है । इन्होंने जाँच कर करवाई की मांग की है ।

प्रबन्धन वीं के श्रीवास्तव उर्फ पप्पू ने कहा कि सारा आरोप गलत है । झाड़ी में आग किसी वजह से लगी थी , कारण का अभी तक पता नहीं चल सका है । हालांकि आग पर काबू पा लिया गया है । जिसमें कंपनी का कोई नुकसान नहीं हुआ है।

Last updated: मार्च 27th, 2019 by Pappu Ahmad