Site icon Monday Morning News Network

असुरक्षित आवासों में जाने से इंकार करने पर आठ बीसीसीएल कर्मी निलंबित, विरोध होने पर निलंबन वापस

फाइल फोटो

इन असुरक्षित आवासों में कर्मियों को जाने के लिए प्रबंधन बना रहा था , इंकार करने पर आठ बीसीसीएल कर्मी निलंबित, विरोध होने पर निलंबन वापस

लोयाबाद कनकनी कोलियरी प्रबंधन ने कनकनी हनुमान बाजार के आवासों को असुरक्षित घोषित कर दिया है। यहाँ रह रहे कर्मियों को कार्मिक नगर कालोनी धनबाद में आवास आवंटित किया गया है।

कार्मिक नगर कालोनी आवास में नहीं जाने वाले आठ कर्मियों को प्रबंधन द्वारा निलंबित कर दिया गया हालांकि कर्मियों के कड़े विरोध के बाद प्रबंधन ने निलंबन वापस ले लिया। कनकनी हनुमान बाजार में करीब साठ बीसीसीएल कर्मी रहते हैं। जो कनकनी के अलावा दूसरे कोलियरियों में कार्यरत है।

स्थानीय कोलियरी प्रबंधन ने यहाँ कार्यरत गुरु चरन रविदास, अमलदेव राय, चंद्रमा सिंह यादव, राम प्रकाश तिवारी प्रसादी भुंइयाँ छोटन भुइंया व लालमूनी रविदास को आवंटित आवास में नहीं जाने पर निलंबित कर हाजिरी पर रोक लगा दी थी। कर्मियों को नोटिस मिलते ही मजदूर प्रतिनिधियों और प्रबंधन के बीच वार्ता हुई।

मजदूरों ने प्रबंधन पर भेद-भाव की नीति अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि प्रबंधन सिर्फ उन्हीं मजदूरों पर कार्यवाही कर रही है जो इस कोलियरी में कार्यरत हैं। उन्हें या तो वहाँ पर रहने दिया जाए या फिर यहाँ के सभी कर्मियों को एक साथ हटाया जाए।अंततः प्रबंधन के द्वारा यह कहते हुए निलंबन वापस ले लिया कि गया कि वे लोग शीघ्र अपने अपने आवासों को खाली कर आवंटित आवास में चले जाएं। उन कर्मचारियों को भी हटाया जाएगा जो दूसरे कोलियरियों में कार्यरत हैं।

ए के सिंह,पीओ कनकनी कोलियरी ने बताया कि कनकनी हनुमान बाजार में रह रहे आठ कर्मियों को आवंटित आवास में नहीं जाने पर निलंबित किया गया था। मजदूरों के द्वारा समय मांगे जाने पर निलंबन वापस ले लिया गया है। नये आवास में नहीं जाने पर जो कर्मी कनकनी कोलियरी में कार्यरत हैं उस पर यहाँ के प्रबंधन के द्वारा कार्यवाही की जाएगी। यहाँ रह रहे अन्य कोलियरी में कार्यरत कर्मियों पर कार्यवाही करने के लिए वहाँ के कोलियरी प्रबंधन को पत्र भेजा गया है। गैर बीसीसीएल कर्मियों पर जरेडा के तहत कार्यवाही की जाएगी।

Last updated: सितम्बर 10th, 2019 by Pappu Ahmad