लोयाबाद। कनकनी 4 नंबर के रहने वाले बीसीसीएल कर्मी सुनील चौहान(37) की बुधवार को मौत अचानक से हो गई। घटना बुधवार दोपहर की है। सुनील उस समय स्नान कर निकले थे और अपने कमरे में सर पर कंघी कर रहे थे । उसी दौरान वह गिर गए और वह बेहोश हो गया।
उस समय घर पर सिर्फ बच्चे थे। पिता की हालत पर बच्चे चीखने लगे। चीख पुकार से पड़ोसियों ने सुनील को उठाकर लोयाबाद क्षेत्रीय अस्पताल लाया, जहाँ चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।
वह दो दिनों से हल्की बीमारी से परेशान थे , एक चिकित्सक के यहाँ उसका इलाज भी चल रहा था। मृतक बाँसजोड़ा कोलियरी में जनरल मजदूर के पद पर कार्यरत थे । घटना की सूचना पाकर लोयाबाद पुलिस मौके पर पहुँची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कर्मी के मौत से उसके घरवालों का रो-रो कर बुरा हाल था।
Last updated: अगस्त 26th, 2020 by