Site icon Monday Morning News Network

जन समस्याओं का बीसीसीएल करे समाधान नहीं तो होगा चक्का जाम:-इम्तियाज अहमद

लोयाबाद कनकनी हनुमान बाजार के ग्रामीणों ने बुधवार को पिट वाटर की आपूर्ति व निर्वाध बिजली सप्लाई की मांग को सेंद्रा स्थित कनकनी कोलियरी कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया। अभियंता दिलिप कुमार द्वारा गुरुवार से पानी का सप्लाई शुरू करने तथा बिजली सप्लाई में सुधार करने का दिया गया आश्वासन के बाद ग्रामीणों का आंदोलन समाप्त हो गया।

जन समस्याओं का करे समाधान नही,तो होगा चक्का जाम:-इम्तियाज़


आंदोलनकारियों का नेतृत्व कर रहे मुस्लिम कमिटी के अध्यक्ष व कॉंग्रेस नेता इम्तियाज अहमद ने कहा कि एक माह से पिट वाटर की आपूर्ति ठप है।खाली अस्पताल में ट्रांसफार्मर रखा हुआ है उसमें खिडकी दरवाज़ा नहीं है। जानवर अंदर घुस जा रहा है।कभी भी कोई घटना घट सकती है इसके अलावा मनमाने ढंग से बिजली काट दी जाती है जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कोलियरी प्रबंधन द्वारा इन समस्याओं का शीघ्र समाधान नहीं किया गया तो कनकनी में संचालित राम अवतार आउटसोर्सिंग कंपनी का चक्का जाम कर दिया जाएगा।उन्होंने कहा कि पानी बिजली मूलभूत सुविधा ग्रामीणों का अधिकार है। कंपनी को हर हाल में देना होगा।


नोट शीट एरिया ऑफिस भेजा गया है:-अभियंता

अभियंता दिलिप कुमार ने कहा कि ट्रांसफार्मर कमरे में दरवाजा खिड़की लगाने के लिए नोट शीट एरिया ऑफिस भेजा गया है। स्वीकृति मिलते ही दरवाजा खिड़की लगा दिया जाएगा। पिट वाटर की आपूर्ति कल से शुरू हो जाएगी।

मौके पर मौजद दर्जनों ग्रमीण

रिजवान अंसारी राजा यादव दीपक सिंह शमीम अंसारी रवि यादव टिंकू मंडल जिमी यादव कल्लू सिंह मोनू चौहान आदि सहित दर्जनों ग्रमीण मौजूद थे।

Last updated: फ़रवरी 2nd, 2022 by Pappu Ahmad