Site icon Monday Morning News Network

बीसीसीएल स्कूल बस का पहिया निकला बाल-बाल बचे छात्र

bccl-school-bus-wheel-opened-up-accident-averted

कल्याणेश्वरी। बीसीसीएल एरिया 12 से छात्रों को मुगमा डिनोबली लेकर जा रही स्कूल बस संख्या बी पी डब्लू 6150 का पिछला दोनों पहिया निकल जाने से बस दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बच गयी। घटना मंगलवार सुबह 6:30बजे की है ।

बस बराकर बेगुनिया से बच्चों को लेकर मैथन डैम के रास्ते मुगमा डिनोबली जा रही थी। तभी अचानक मजूमदार निवास के समीप बस का पिछला पहिया जोरदार आवाज़ के साथ बाहर निकल गयी । घटना के बाद चालक मोहन प्रसाद ने अपने सूझबूझ से वाहन को नियंत्रण किया, जिसके कारण सभी बच्चों को सुरक्षित निकाल कर दूसरे वाहन से स्कूल भेजा गया।

बताया जाता है कि घटना के वक्त बस में कुल 17 बच्चे सवार थे। कुछ दूरी पर मैथन डैम बैराज थी, लोगों का मानना है यदि घटना वहाँ घटती तो हृदयविदारक हो जाती किन्तु भगवान का शुक्र है कुछ अनहोनी नहीं हुआ और बच्चों को बचा लिया गया।

इधर बस की बारें में बात करें तो स्थिति जर्जर है। जिसमें बीसीसीएल प्रबंध की लापरवाही साफ दिखाई देती है। बताया जाता है कि बेगुनिया से चलने वाली बस बी पी डब्लू 6150 तथा बसंतीमाता कोलियरी से चलने वाली बस संख्या बीपीआर 9445 लगभग 30 वर्ष से भी पुरानी है। चालक से कागजात के बारे में पूछने पर कहा कि पेपर अधिकारियों के पास रहती है।

ऑनलाइन चेक करने पर दोनों वाहनों का रजिस्ट्रेशन साइट पर मौजूद नहीं है। बस में मौजूद कंडक्टर संतोष कुमार पासवान, तथा हेल्पर सुबोध बाउरी ने कहा कि हमलोग तो कर्मचारी है क्या कर सकते है। किंतु कुछ अनहोनी हो जाने से अभिभावकों के कोपभाजन का शिकार हमलोगों को ही होना पड़ता।

मामले को लेकर बीसीसीएल प्रोजेक्ट ऑफिसर अपूर्व बनर्जी ने कहा यह दुर्घटना नहीं ब्रेक डाउन था। रही बात फिटनेस की तो कागजात की जाँच की जा रही है।

Last updated: अप्रैल 2nd, 2019 by Guljar Khan