झारिया / सुदामडीह : सुदामडीह थाना क्षेत्र के सीओसीपी एक्स सीके 300 मशीन धर पर बीती रात 20 से 25 की संख्या में अपराधियों ने धावा बोलकर लगभग 150 फीट केबल की लूट कर फरार हो गये ।
लूटे कॉपर केबल को सीआईएसएफ के जवानों ने 80 फीट केबल बरामद कर लिया है । घटना के बारे में बताया जाता है कि रात्रि पाली में केबल चोरों के एक दल सीके 300 मशीन घर पर धावा बोलकर 150 फीट केबल काट कर फरार हो गए । इस घटना के सूचना बीसीसीएल के सुरक्षा गार्ड ने बगल में ड्यूटी पर तैनात सीआईएसएफ जवानों को दी।
सूचना पर सीआईएसएफ जवानों व बीसीसीएल के सुरक्षा गार्ड के साथ मिलकर चोरी गये केबल को लेकर चारों ओर जाँच करने शुरू कर दिया ।जाँच के दौरान सीआईएसएफ के जवानों ने चोरों द्वारा घसीट कर केबल को ले जाने के निशान पाया गया । सीआईएसएफ ने परधाबाद मल्लिक टोला तालाब के समीप से चोरी गई 150 फीट केबल में 80 फीट केबल बरामद कर लिया ।बरामद केबल को सीआईएसएफ ने स्थानीय सुदामडीह थाना को सौंपा दिया । चोरी की सूचना बीसीसीएल के सुरक्षा गार्ड मथुरा हाड़ी ने अपने वरीय पदाधिकारियो को दे दिया है ।वही सुदामडीह के एएसआई उदय यादव ने बताया कि सीओसीपी से केबल चोरी का मामला में 80 फीट केबल बरामद किया गया है ।
समाचार लिखे जाने तक किसी के गिरफ्तारी की सूचना नहीं है ।इस छापामारी अभियान में सीआईएसफ इंस्पेक्टर कृषणा देवनाथ, एस आई बीपी सिंह, एस आई क्राइम के विनोद कुमार, एसआई अनिल कुमार के साथ 15 जवान शामिल थे। इस अभियान में कोयला भवन से मंगाया गया खोजी कुत्ता विकी के साथ ट्रेनर दीदी पासवान ,राजेंद्र पाल शामिल थे ।