Site icon Monday Morning News Network

तालाब में डूबा बीसीसीएल कर्मी, पड़ोसी ने कहा शराब पी कर तालाब में नहा रहे थे

लोयाबाद । बांसजोड़ा गडेरिया स्थित पोखरिया तालाब में सोमवार के दोपहर तीन बजे बीसीसीएल कर्मी 50 वर्षीय जोहन तिर्की तालाब में डूबे । तालाब में कर्मी के डूबने की खबर फैलते ही ग्रामीणों की भीड़ जूट गई। केंदुआडिह पुलिस मौके पर पहुँच कर मामले जाँच पड़ताल की । मृतक कर्मी बांसजोड़ा गोलाई में रहता है। पत्नी कृपा तिर्की का रो-रो कर बूरा हाल। पड़ोसी कैलाश भुइंया ने बताया कि वह उसके साथ तालाब के बगल की नदी में नहाने के लिए आया था। वहाँ पर उसे एक आदमी मिला तो वह उसके साथ शराब पीने के लिए चला गया। थोड़ी देर बाद शराब पी कर लौटा तो वह बोला कि अब तालाब में नहाएंगे और तैरेंगे। वह गमछा वहीं पर रखकर जंगिया पहन कर नहाने के लिए तालाब में उतर गया। थोड़ी देर तक तैरने के बाद वह डूबने लगा तो वह उसे बचाने के लिए तालाब में कूदा लेकिन वह उसके तक पहुँचता कि वह डूब गया।

राम रहीम के नाम से चर्चित कॉंग्रेस नेता मो० असलम मंसूरी राज कुमार महतो, भाजपा नेत्री गीता सिंह, राजेश गुप्ता, डब्लू आलम समस्त नेता मौके पर पहुँचे। मो० असलम व राज कुमार ने न सिर्फ केंदुआडिह पुलिस को खबर दी बल्कि शव को निकालने का हर मुमकिन कोशिश की। मृतक तेतुलमारी कोलियरी में पंप आपरेट के पद पर कार्यरत था। उसका एक लडका व तीन लड़की है। मृतक का पुत्र बाहर काम करने के लिए गया हुआ है। मृतक हजारीबाग जिला का रहने वाला बताया जाता है।


तीन स्थानीय गोताखोरों ने शव को ढूंढने का प्रयास किया

तीन स्थानीय गोताखोर रामेश्वर तूरी सुबोध विश्वकर्मा और योगेन्द्र राम पोखरिया तालाब में उतर कर करीब आधे घंटे तक शव को ढूंढा। लेकिन लाश नहीं मिली। भटिंडा से मंगलवार को गोताखोर आएगा इसके बाद लाश की तलाश की जाएगी।

इस पोखरिया से होता है पिट वाटर का सप्लाई

इस पोखरिया से होता है पिट वाटर का सप्लाई। पहले इससे कोयले का उत्पादन किया गया था। अंदर में गैलेरी चला हुआ है।

Last updated: नवम्बर 8th, 2021 by Pappu Ahmad