रामकनाली कोयला खदान में बीती रात अपराधियों ने जमकर उत्पात मचाया। 20 से 25 की संख्या में आए अपराधियों ने हथियार के दम पर सुरक्षा में तैनात कर्मियों को बंधक बना लिया और लाखों रुपये के केबल लूटकर फरार हो गए। घटना को लेकर कर्मियों में दहशत का माहौल बना हुआ है।
सुरक्षा इंतजाम नहीं
बीसीसीएल कर्मियों का कहना है कि आए दिन इस तरह की घटना हो रही है। लेकिन प्रबंधन सुरक्षा मुहैया नहीं करा रहा है। वहीं यूनियन के नेताओं का कहना है कि यहाँ लगातार रात्रि में अपराधी दस्तक दे रहे हैं। अपराधी सुरक्षा में तैनात कर्मियों को निशाना बना रहे हैं। लेकिन प्रबंधन की ओर से कर्मियों को सुरक्षा प्रदान करने जैसी कोई भी पहल नहीं कि जा रही है।
पाँच घटना हो चुकी
यूनियन के नेताओं ने कहना है कि इस तरह की घटना चार-पाँच बार हो चुकी है। कर्मी अब यहाँ काम करने से भी कतरा रहे हैं। यूनियन के नेताओं ने घटना के विरोध में प्रबंधन के खिलाफ आंदोलन की चेतावनी दी है। साथ ही रात्रि पाली में काम करने वाले कर्मियों की सुरक्षा की मांग की है।