Site icon Monday Morning News Network

बिजली काटने पहुँचे बीसीसीएल अधिकारिय का पुतला फूंका

कनकनी हनुमान बाजार कॉलोनी के बिजली काटने पहुँचे बीसीसीएल अधिकारियों का भारी विरोध का सामना करना पड़ा। ग्रामीणों के विरोध के बाद अधिकारी बैरंग लौट गए। प्रबंधन के इस कदम से ग्रामीण इतना उग्र हो गए कि स्थानीय प्रबन्धन पीओ सतेन्द्र सिंह पुतला जलाया और जमकर नारेबाजी किया। बताया जाता है कि शुक्रवार को 11 बजे कनकनी प्रबन्धन की एक दस सदस्य टीम कनकनी हनुमान बाजार गैर बीसीसीएल कर्मियों की बिजली काटने पहुँच गए। सबसे पहले,सरदार जसपाल सिंह की बिजली काटने के लिए जैसे ही सीढ़ी लगाई गई। ग्रामीण इकट्ठा हो गए, और विरोध करने लगे।प्रबन्धन का तर्क था कि जसपाल सिंह का घर परियोजना से एकदम सटा हुआ है। जसपाल को यहाँ से खाली करने के लिए नोटिस दिया जा चुका है।

प्रबंधन हठधर्मिता पर उतर आई है:-इम्तियाज अहमद

समाज सेवी इम्तियाज अहमद ने कहा कि प्रबन्धन हठधर्मिता पर उतर आई है। औद्योगिक क्षेत्र के आठ किलोमीटर तक स्थानीय प्रबन्धन को बिजली पानी शिक्षा एवं मेडिकल की सुविधाएं देनी है। सुविधा नहीं देकर यहाँ के लोगों का जीना दुर्भर किया जा रहा है। कभी हैवी ब्लास्टिंग की पत्थरों को उड़ाकर, कभी गैस, कभी रास्ते बन्द कर नाक में दम किया जा रहा है। इस क्षेत्र के लोगों को जिला प्रशासन या कोई विधायक सांसद भी देखने वाला नहीं है। इम्तियाज ने कहा कि यहाँ के लोग गरीब है और मजबूर भी,वरना इतना जुल्म सहकर कोई यहाँ नहीं रहता,उन्होंने कहा कि बेहतर होगा कि प्रबन्धन सभी को यहाँ से सुरक्षित जगह बसाने का उपाय करें,ज़बरन किसी भी कदम का पुरजोर विरोध होगा। अगर जो अधिकारी ज़बरन पावर का गलत इस्तेमाल करेंगे, हम ग्रामीण उनसे उसी भाषा में जवाब देंगे।

परियोजना पाधिकारी का पुतला दहन

बिजली काटने के खबर से पूरे हनुमान बाजार निवासियों में भारी आक्रोश है। युवकों ने कनकनी के पीओ सतेंद्र सिंह का पुतला फूंक डाला।

ग्रामीण हुए गोलबंद

बिजली काटने के मामले के बाद ग्रामीणों की एक बैठक पाँच बजे हुई, हनुमान बाजार के सैकड़ों लोग जुटे, जिसमें समाज सेवी इम्तियाज अहमद, सरदार जसपाल सिंह, शुकु मंडल, शम्भू सिंह, टिंकू अहमद, विनय चौहान, संजय पांडे,दीपक सिंह,बैजू विश्वकर्मा, सूरज मंडल, रवि यादव, मनोज वैध, शमीम अंसारी, गणेश मंडल, राजा यादव, सर्वश्रेष्ठअंसारी, शिबू मंडल सहित अन्य लोग शामिल हुए।

ग्रामीणों के साथ वार्ता कर समस्या का हल निकाला जाएगा-पीओ

कनकनी कोलियरी परियोजना पदाधिकारी सतेन्द्र कुमार सिंह से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि उक्त स्थल कनकनी परियोजना के जद में है। ग्रामीणों के साथ वार्ता कर समस्या का समाधान निकाला जाएगा।

Last updated: मार्च 21st, 2021 by Arun Kumar