Site icon Monday Morning News Network

5 मिलियन टन के कोयला उत्पादन का लक्ष्य

वाशरी का उद्घाटन करते कोल सचिव

132 करोड़ रुपये से निर्मित वाशरी का कोल सचिव ने किया उद्घाटन

धनबाद -कोल इंडिया द्वारा 132 करोड़ रुपये कि लागत से बनाई गयी बीसीसीएल की अत्याधुनिक पाथरडीह वाशरी का उद्घाटन कोल सचिव सुशील कुमार ने फीता काटकर किया। पाथरडीह वाशरी देश की सबसे बड़ी आधुनिक वाशरियों में से एक है। वाशरी का उत्पादन शुरू होने के बाद प्रतिवर्ष पाँच मिलियन टन के उत्पादन का लक्ष्य है। इस उत्पादन से बीसीसीएल को प्रतिवर्ष करोड़ों रुपए के मुनाफा होने का अनुमान है। कोल सचिव सुशील कुमार ने बताया कि इस तरह की बीसीसीएल में कुल 14 आधुनिक वाशरियों की स्थापना की जानी है।

63 मिलियन टन रॉ कॉल वाश करने का लक्ष्य

स्थापना के बाद शत प्रतिशत कॉस्ट कोल स्टील सेक्टर की कंपनियों को निर्यात किया जाएगा। कुल 63 मिलियन टन रॉ कॉल वाश करने का लक्ष्य है। इससे एक तरफ जहाँ स्टील कंपनियों की मांग पूरी होगी वहीँ बीसीसीएल को भी काफी मुनाफा होने की बात कोल सचिव ने कही है। उन्होंने कहा कि 2020 तक बीसीसीएल में सात वाशरी बनाकर कंप्लीट हो जाएगी शेष सात वाशरी के निर्माण के लिए 2022 तक का लक्ष्य रखा गया है।

Last updated: मार्च 16th, 2018 by News Desk