Site icon Monday Morning News Network

बी सी सी एल लोदना क्षेत्र संख्या दस की जमीन अतिक्रमणकारियों से मुक्त कराने को लेकर परियोजना पदाधिकारी ने अनुमंडल पदाधिकारी को लिखा पत्र

बी सी सी एल के लोदना परियोजना पदाधिकारी द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी को पत्र लिखकर जमीन मुक्त कराने की माँग की गई

झरिया,बीसीसीएल लोदना एरिया दस के अंतर्गत शालीमार बंद मैगजीन घर की जमीन को कब्जा कर अतिक्रमणकारियों द्वारा मकान बनाया गया है। वहीं कुछ दबंग भूमाफिया द्वारा अभी भी कब्जा कर मकान बनाने में लगे हुए हैं, जिससे कभी भी अप्रिय घटना घट सकती है। उक्त मामले को लेकर परियोजना पदाधिकारी जयरामपुर के द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी को पत्र देकर जमीन मुक्त कराने की माँग की गई है। जबकि कुछ लोगो पर जिस 107 की कार्यवाई के तहत केडी यादव, रवि शंकर, अवधेश यादव, काजू मिश्रा, गोविंद महतो,मदन महतो से कागजात की माँग किया गया है।वहीँ ज्ञात हो कि इसके पूर्व भी 16 व्यक्तियों को नोटिस भेजा गया है, परंतु अभी तक जमीन को अतिक्रमणकारियों से उक्त जमीन पुलिस द्वारा मुक्त नही कराया गया है, जबकि जोड़ापोखर थाना से उक्त जमीन स्थल पास ही हैँ ।इस मामले को लेकर लोदना एरिया के लेंड अधिकारी वी सूत्रधार ने कहा है कि कम्पनी की जमीन को हर हाल में मुक्त कराया जायेगा। कुछ दबंग लोग जमीन की खरीद बिक्री में भी लगे हुए हैं, उनकी पहचान कर उन पर भी कार्यवाई की जायेगी वहीँ इस मामले में बी सी सी एल के आलाअधिकारी को भी अवगत करा दिया गया हैँ

Last updated: दिसम्बर 26th, 2022 by Arun Kumar