25 सितम्बर को यूनियन कमीटी की बैठक में अंततः कोल कर्मियों के बोनस पर फैसला हुआ जिसमें की एक लाख तीन हजार रुपए बोनस देने की घोषणा हुई तय किया गया है ज्ञात हो कि पिछले वर्ष 8 हजार 7 सौ 50 रुपये बोनस मद के रूप में बढा था जो की इस बर्ष 9 हजार 2 सौ 50 रुपए की कोलकर्मियों को यह बोनस के रूप में दी जाने वाली रकम बढ़त के रूप में मिलेगी वहीँ बोनस मिलने से कोलकर्मियों के चेहरे पर खुशी छा गई हैँ अन्यथा जिस तरह से वाद विवाद चल रहा था कोयला जगत में उठापटक चल रहा था किन्तु अब सब कुछ सामान्य हैँ और कर्मचारीयों की बल्ले बल्ले हो गई हैँ
Last updated: सितम्बर 26th, 2025 by