Site icon Monday Morning News Network

बीसीसीएल की मेगा प्रोजेक्ट के लिए आयोजित हुई जनसुनवाई

जनसुनवाई में प्रश्न करते ग्रामीण

ग्यारह मौजा के लोग पहुँचे जनसुनवाई में

सलानपुर -बीसीसीएल, सीवी एरिया बारह अंतर्गत दामागोडिया कोलयरी स्थित कालीमंदिर प्रांगन में शुक्रवार को पश्चिम बंगाल प्रदूषण नियंत्रण परिषद् के तत्वधान में बीसीसीएल की मेगाप्रोजेक्ट कल्याणेश्वरी वाशरी (चाँच विक्टोरिया) की जन सुनवाई पश्चिम बर्दवान डिप्टी मजिस्ट्रेट एस दत्ता की अध्यक्षता में किया गया. इस दौरान 11मोजा दामागोडिया, देवीपुर, चापतोडिय, बोडिरा, लाल बाज़ार, लक्ष्मनपुर, जमालडीह, चलबलपुर, नाकड़ाजोडिया, सबनपुर, दिघारी के जनप्रतिनिधियों व् ग्रामीणों ने लोक सुनवाई में भाग लिया. साथ ही अपनी-अपनी विभिन्न समस्याओं से प्रबंधन व प्रशासनिक अधिकारियों को अवगत कराया.

दो एकड़ जमीन के बदले एक नौकरी

कल्याणेश्वरी मेगा प्रोजेक्ट के लिए लगभग1100 (ग्यारह सौ) हेक्टेयर भूमि अधिग्रहण की आवश्यकता होगी, जिसमें 2 एकड़ जमीन के बदले एक नौकरी दी जाएगी. जिसमें लगभग 700 लोगों को नौकरी मिलने का अनुमान है. प्रबंधन के अनुसार इस मेगा प्रोजेक्ट के माध्यम से 25 किलोमीटर के दायरे का सीएसआर योजना के तहत विकास किया जायेगा. जिसमें सड़क,सामुदायिक भवन, खेल ग्राउंड, स्कूल, समेत मोबाईल चिकित्सा वैन की भी शुरूआत की जाएगी. कोयला का प्रचुर भंडार होने के कारण यह प्रोजेक्ट 30 वर्ष से अधिक तक संचालित होगी, साथ ही प्रदुषन नियंत्रण के लिए ओपन कास्ट माईन्स से वासरी तक कोल ट्रांसपोर्टिंग के लिए कन्वेयर बेल्ट का इस्तेमाल किया जायेगा.

क्षेत्र का होगा स्वर्णिम विकास

दामागोडिया कार्मिक प्रबंधक सुमंतो रॉय ने बताया कि इस योजना से क्षेत्र का स्वर्णिम विकास होगा साथ ही सैकड़ों युवाओं को रोजगार का अवसर भी प्राप्त होगी. साथ ही प्रति टन उत्पाद में 2 रुपये सामाजिक विकास कार्य में खर्च किया जायेगा. इसके आलावा क्षेत्र के एनजीओ तथा क्लब को आर्थिक सहायता प्रदान किया जायेगा. लोक सुनवाई में ग्रामीणों द्वारा स्थानीय को रोजगार तथा स्किल ट्रेनिंग, नगर निगम द्वारा निर्धारित नियुनतम वेतन, समेत युवाओं के लिए रोजगार की मांग की गयी. बोडिरा ग्राम निवासी पूजा रजवार ने कहा मेरे पिता किसन रजवार को बीसीसीएल की उदासीन रवैये के कारण 17 वर्ष से नौकरी के लिया चक्कर काटना पड़ रहा है. प्रबंधन द्वारा वर्ष2000 में भूमि अधिग्रहण किया गया था किन्तु अब तक नौकरी नहीं मिली है. जिससे परिवारिक अवस्था दयनीय हो चुकी है. जिसपर डिप्टी मजिस्ट्रेट एस.दत्ता ने कहा कि वे मामले का संज्ञान स्वयं लेकर परिवार की मदद करेंगे.

वर्षों से बीसीसीएल द्वारा संचालित प्रायमरी स्कूल बंद

दमगोडिया तृणमूल नेता ने कहा कि यहाँ लगभग 15 वर्ष से बीसीसीएल द्वारा संचालित प्रायमरी स्कूल बंद है, प्रबंधन द्वारा भूमि अधिग्रहण के समय बड़े-बड़े वायदे किये जाते है और बाद में भुला दिया जाता है. साथ ही लाल बाज़ार उप-स्वास्थ्य केंद्र को भी विकसित किया जाय. लाल बाज़ार कोड़ा पाड़ा निवासी सुब्रतो कोड़ा ने आरोप लगाया कि कुछ जमीन माफिया उनकी जमीन हडप कर जाली कागजात के सहारे नौकरी लेने की प्रयास कर रहे है, मामले में तत्परता दिखाते हुए डिप्टी मजिस्ट्रेट एस.दत्ता ने कहा यह मामला प्रशासनिक है आप कार्यालय में मिलकर कागजात उपलब्ध कराये दोषियों पर त्वरित कार्यवाही कि जाएगी. मौके पर प्रोजेक्ट ऑफिसर एन.चक्रवर्ती, एचओडी (इएनवी) बीसीसीएल डॉ.इवीआर राजू, एन.बराई पश्चिम बंगाल प्रदुषन नियंत्रण बोर्ड, सौविक गांगुली पश्चिम बंगाल प्रदुषन नियंत्रण बोर्ड (कोलकाता), तबस्सुम आरा उप-मेयर (एएमसी) बीसी नायक जीएम (एच क्यू), आरपी कुमार मनेजर, काजल सरकार, अपूर्व बनर्जी, बी. साहा, एस. कुंडू, सुब्रतो मंडल, दिलीप साव, समेत चोरंगी फांड़ी प्रभारी मोइनुल हक उपस्थीत थे.

Last updated: अप्रैल 27th, 2018 by Guljar Khan