वहीँ इस मामले को लेकर अलकडीहा ओ पी प्रभारी आशीष यादव ने कहा कि — देवप्रभा आउटसोर्सिंग प्रबंधन को क्षेत्र में शांति स्थापित करने हेतु ग्रामीणों को हो रही समस्या का समाधान करनी चाहिए। ग्रामीणों एवं आउटसोर्सिंग समर्थकों के बीच पत्थरबाजी की घटना हुई है। घटनास्थल से एक बम मिला है लेकिन गोली बम चलने की कोई घटना नहीं हुई है। पुलिस ने कार्रवाई कर दोनों पक्षों को खदेड़ कर स्थिति को नियंत्रित किया है। मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई कि जाएगी।
बहरहाल मामला जो भी रहा हो किन्तु अभी भी ज्यादा देर नहीं हुई हैँ और बी सी सी एल प्रबंधक अपनी इन आउटसोर्सिंग कंपनियों पर लगाम लगाए अन्यथा जनता जिस दिन सड़क पर आकर खड़ी हो गई उस दिन बी सी सी एल प्रबंधन को जवाब देना भारी पड़ेगा कूछ ऐसा ही माहौल इन आउटसोर्सिंग कम्पनियाँ बना रही हैँ तभी तो मैंने पहले ही लिखा था कि बिल्ली के गले में घंटी बांधेगा कौन,
बी सी सी एल की देवप्रभा आउटसोर्सिंग कंपनी बना रणक्षेत्र, अलकडीहा थाना क्षेत्र गोली और बमबाजी की आवाज़ से दहल उठा

Last updated: फ़रवरी 4th, 2024 by