Site icon Monday Morning News Network

बी सी सी एल के मृतक कर्मी राममुरारी के आश्रित पुत्र को बाघमारा विधायक ढुल्लु महतो ने नूयक्ति पत्र सौपा

*बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो ने बीसीसीएलकर्मी मृतक राममुरारी के आश्रित पुत्र को नियुक्ति पत्र सौंपा।*
घंटों चली वार्ता में बाघमारा विधायक ने प्रबंधन के मजदूर विरोधी नीति को ले जमकर कोशा

धनबाद
*दिनांक 4 जून को बीसीसीएल के कच्छी बलिहारी कोलियरी में ट्रामर के पद पर कार्यरत राममुरारी के ड्यूटी के दौरान सीने में अचानक दर्द उठी थी जिसके पश्चात राममुरारी को क्षेत्रीय अस्पताल कुस्तौर ले जाया गया जहां से डॉक्टरों ने मरीज की गंभीर स्थति को देखते हुए सेंट्रल हॉस्पिटल धनबाद रेफर कर दिया जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई । शव को लेकर परिजन कोलियरी के गेट पर रख तत्काल नियोजन की मांग करने लगे जिस पर बीसीसीएल प्रबंधन ने रिकॉर्ड में कमी की वजह बता कर नियोजन देने से साफ इंकार कर दिया ।इसकी सूचना परिजनों ने बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो को दीं विधायक कल रांची में बिरसा मुंडा विश्वास रैली में होने की वजह से इस कार्यक्रम को संपन्न कर आज बाघमारा विधायक रांची से सीधे धरनास्थल पर पहुंचे और बीसीसीएल प्रबंधन से घंटो चली वार्ता एवं कोयला भवन जीएमपी से फोन पर चली लंबी वार्ता के बाद बीसीसीएल प्रबंधन पर विधायक ने दवाब बनाया तब जाकर मृतक के आश्रित पुत्र को औपबंधिक नियोजन पत्र एवं मृतक के पत्नी सुनीता देवी को बेनोबेलेंट फंड की राशि देने पर सहमति बनी ज्ञात हो की मिर्तक के शव को रखकर कल से ही यूनियन और मिर्त्क के परिजन लगातार बी सी सी एल प्रबंधक पर दवाब बना रहे थे इस आंदोलन में बाघमारा विधायक के साथ सुंदरी देवी, रामविलास राम जी,पार्षद देवाशीष पासवान, मनीष कुमार सिंह, प्रबंधक की ओर से प्रणव दास राहुल कु सिंह आदि उपस्थित थे

Last updated: जून 6th, 2022 by Arun Kumar