
भारत कोकिंग कोल लिमिटेड के वार्षिक आँचलिक खेल कूद प्रतियोगिता में बी सी सी एल के पाँच एरिया की टीमों ने भाग लिया जिसमें की सिजुआ, मुनिडीह, पी बी एरिया, कुसुंडा व WWZ वाशरी की टीमों ने भाग लिया और अपने खेल का प्रदर्शन किया वहीँ पुरे टीमों में प्रथम स्थान कुसुंडा 124 पॉइंट के साथ अव्वल रहा और दूसरे पी बी एरिया 102 पॉइंट के साथ दूसरे पायदान पर रहा जबकि बाकी टीमों के द्वारा भी खेल का उम्दा प्रदर्शन किया गया इसमें लगभग 134 खिलाड़ियों ने भाग लिया था वहीँ कुसुंडा के जी एम वी के गोयल ने अपने सभी खिलाड़ियों की हौसला अफजाई किए और सभी को बधाई दिया और खेल को और आगे लेकर जाने की बात भी कही उन्होंने सभी खिलाड़ियों को और मेहनत करने को कहा जिससे की उनके कुसुंडा एरिया – 6 का नाम पुरे बी सी सी एल समेत कोल इंडिया में भी गूंजे,वहीँ जीते हुए कप को कुसुंडा एरिया के खिलाड़ियों ने अपने जी एम वी के गोयल को देकर उनके मान सम्मान में चार चाँद लगा दिया इस मौके पर जी एम वी के गोयल के साथ कुसुंडा एरिया के कई पदाधिकारी उपस्थित थे,

