Site icon Monday Morning News Network

बी सी सी एल के होरलाडीह कोलयरी में अवैध लोहा चोरों का आतंक

बी सी सी एल पुटकी बलिहारी क्षेत्र के अंतर्गत होरलाडीह कोलयरी में इनदिनों अवैध लोहा चोरों का आतंक चरम पर हैँ ताज़ा मामले में पिछले दो दिनों से लगातार अवैध लोहा चोर कोलयरी के चानक को काटने को लेकर प्रयासरत थे किन्तु विगत रात को बोर्रागढ़ पुलिस की गस्ती वाहन ने चोरो को खदेड़ा वहीँ इस मामले को लेकर ज़ब होरलाडीह प्रबंधक राजेंद्र सेट्ठी से बात की गई तो उन्होंने कहा की लोहा चोर आते हैँ और लोहा लेकर चले जाते हैँ और ज़ब उनसे पूछा गया की ये तो कोई बोलने के तुक नहीं हुआ तो उन्होंने कहा कि आज इसकी लिखित शिकायत बोर्रागढ़ ओ पी में की गई जबकि बी सी सी एल कंपनी के गॉर्ड भी सुरक्षा प्रहरी के रुप में कार्यरत हैँ और तो और सी आई एस एफ के ऊपर भी बी सी सी एल भारी भरकम रकम खर्च करती हैँ फिर भी चोरी रुकने का नाम नहीं ले रही हैँ इस पर बी सी सी एल प्रबंधक को स्वयं सोचना होगा वहीँ इस पुरे मामले को लेकर बोर्रागढ़ के थाना प्रभारी निरंजन कुमार सिंह ने कहा कि पिछली रात को हमारी पुलिस गस्ती की टीम ने चोरों को ललकारा तो वे भाग खड़े हुए जैसे ही लिखित शिकायत मिलेगी हमारी पुलिस टीम सुरक्षा को लेकर कड़ी कार्रवाई करेगी वहीँ उन्होंने यह भी कहा कि मेरा नंबर सभी कर्मी के पास हैँ अगर किसी भी तरह की कोई संदिग्ध गतिविधि होती हैँ तो मेरे फ़ोन पर सुचना दे मैं स्वयं पहुंच जाऊँगा वहीँ इन सब मामलों को लेकर जनता मजदूर संघ के नेता सह समाजसेवी कार्यकर्त्ता शशि सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि होरलाडीह प्रबंधक से बात हुई हैँ अगर अवैध लोहा चोरों का आतंक इसी तरह होता रहा तो हमारा जनता मजदूर संघ चुप नहीं बैठेगा और मैं स्वयं होरलाडीह प्रबंधक व पुलिस प्रशासन के खिलाफ बिगुल फूँक दूंगा जिसका जिम्मेवार बी सी सी एल प्रबंधक व प्रशासन की होगी बहरहाल मामला जो भी हो क्षेत्र में अवैध लोहा चोरी तो रुकनी ही चाहिए अन्यथा वो दिन दूर नहीं ज़ब ये लोहा चोर बिजली की ट्रांसफार्मर को भी चुरा ले जाएंगे और आम जनता को अंधेरा में रहने को मजबूर कर देंगे इसको लेकर प्रशासन को कड़े कदम उठाने की जरुरत हैँ जिससे की ये अवैध लोहा चोर के अंदर एक डर पैदा हो सके

Last updated: मई 22nd, 2025 by Arun Kumar