बी सी सी एल के दहीबाड़ी परियोजना के पास जोरदार आवाज के साथ धंस गई जमीन का बड़ा हिस्सा और वहां खड़ी एक ड्रिल मशीन भी पूरी तरह जमीन में धंस गई किसी तरह के जानमाल की नुकसान की खबर नहीं,
धनबाद,चिरकुंडा के बीसीसीएल सीवी एरिया के दहीबाड़ी परियोजना के पास जोरदार आवाज के साथ जमीन का बड़ा हिस्सा धंस गया. अचानक हुए भू-धंसान से बड़े भूभाग की मिट्टी कट गई. इस घटना में वहां खड़ी एक ड्रिल मशीन भी पूरी तरह जमीन में समा गई. गनीमत रही की घटना के वक्त इस वाहन में कोई ऑपरेटर सवार नहीं था, नहीं तो बड़ा हादसा भी हो सकता था.वहीँ इस घटना से लोग दहशत में आ गए जबकि परियोजना क्षेत्र के समीप उसके नजदीक के
बड़े भूभाग में दरार आने के साथ जमीन के धंसने से पूरा इलाका खोखला हो चुका हैं. मिट्टी धंसने की वजह से करीब पाँच सौ मीटर गहरी खाई बन चुकी है. हादसे के बाद परियोजना के आसपास के इलाकों में रहने वाले लोगों में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया हैँ हालात यह बन गया है कि लोग सुरक्षित ठिकाना खोज रहे हैं और अपने लिए नया आशियाना की तलाश में लगे हुए हैँ वहीँ बी सी सी एल प्रबंधक ड्रिल मशीन को सुरक्षित निकालने एवं गड्ढे की भराई में जुट गई थी
बी सी सी एल के दहीबाड़ी परियोजना के पास एक ड्रिल मशीन पूरी तरह से जमीन में समाई लोगों में दहशत व भय का माहौल

Last updated: अगस्त 18th, 2022 by