बी सी सी एल के बोर्रागढ़ कोलयरी क्षेत्र में पीट वाटर मोटर पंप के ख़राब होने से पुरे क्षेत्र में मचा हाहाकार
Arun Kumar
बी सी सी एल बोर्रागढ़ कोलयरी में समरसेबूल पंप की खराबी हो जाने से पुरे क्षेत्र में पीट वाटर पानी का हाहाकार मच गया हैँ जबकि पानी की यह समस्या पुरे बोर्रागढ़ क्षेत्र में कोई नई समस्या भी नहीं हैँ आयेदिन पंप मोटर का ख़राब हो जाना और बी सी सी एल प्रबंधक की पानी गाड़ी रहते हुए भी आम जनता पानी की समस्या को लेकर दिन प्रतिदिन दो चार होना वहीँ विगत 10 सालों से पिने का पानी भी प्योर बोर्रागढ़ क्षेत्र में ना होना और आम आदमी पिने का पानी को खरीदारी करने को मजबूर होना बहुत कुछ दर्शाता हैँ वहीँ आज अब एक नई समस्या पीट वाटर की आन पड़ी हैँ और इस पानी के ना होने से आम जनता भी काफी दुविधा में हैँ कि अब कैसे पार लगेगा क्योंकि सारे त्यौहार इसी सीजन में हैँ और ना पिने का पानी ही हैँ और अब ये पीट वाटर की नई समस्या आम जनता के लिए नई परेशानी का सबब लेकर आई हैँ,