Site icon Monday Morning News Network

बी सी सी एल कर्मी के घर लाखों की चोरी, परिवार के सदस्य चोरी से अनजान

*धनबाद में पति-पत्नी सोए रहे, चोर ले गए घर का सारा ‘माल’*
*BCCL कर्मी हैं झरीलाल हाजरा*

धनबाद : तिसरा थाना क्षेत्र की चांद कुइयां न्यू काॅलोनी में रहने वाले बीसीसीएल कर्मी झरीलाल हाजरा के घर से चोरों ने शुक्रवार, 10 जून की देर रात दो लाख से अधिक के सोने, चांदी के जेवरात सहित सात हजार रुपए नकद, चुरा लिए. घटना के वक्‍त झरीलाल अपनी पत्‍नी और बच्चों के साथ घर में ही सो रहे थे. परिवार के लोगों ने चोरी की सूचना सुबह में तिसरा थाना को दी. झरीलाल ने पुलिस को बताया कि रात में वे लोग बाहर के एक कमरे और बरामदे में सोए हुए थे. आंगन का एक दरवाजा खुला था. चोरों ने चाहरदीवारी के ऊपर से आंगन में घुसने के बाद घर में प्रवेश किया. अलमीरा से सोने का झुमका, सोने के टाॅप्स, तीन जोड़ी पायल, चांदी की बिछिया, सोने का लाॅकेट और सात हजार रुपए नकद ले गए. गर्मी के कारण आंगन का दरवाजा खोल कर सोए थे वहीँ पुलिस पुरे मामले की अनुसन्धान मे जुट गई हैँ

Last updated: जून 11th, 2022 by Arun Kumar