Site icon Monday Morning News Network

बी सी सी एल कर्मचारियों को दुर्गापूजा की बल्ले बल्ले सभी कर्मियों के लिए सालाना बोनस के तौर पर 76500 रूपये मिलने की हुई घोषणा

भारत कोकिंग कोल लिमिटेड के कर्मचारियों के लिए आज का दिन बहुत बड़ा खुशखबरी लेकर आया हैँ,29 व 30 तारीख तक मिल जाएगा वेतन और बोनस की एकमुशत रकम,
बी सी सी एल में 29 को मिलेगा वेतन एवं 30 सितंबर को उम्मीद के मुताबिक हो जायेगा बोनस का एकमुस्त भुकतान,
धनबाद,बीसीसीएल कर्मचारियों के लिए सितंबर माह का वेतन 29 तारीख को ही उनके खाते में आ जायेगा एवं 30 सितंबर को बोनस की राशि का भुगतान कर दिया जायेगा. यह भुगतान 28 सितंबर को होने वाली बोनस समझौता वार्ता की सफलता पर निर्भर कर रहा था जो की आज बी सी सी एल के अधिकारीयों एवं यूनियन के प्रतिनिधियों के बीच बातचीत के बाद साफ हो गई कि दुर्गापूजा के बोनस की राशि 76500 रूपये की रकम सभी कर्मचारियों को मिलेगी,इसको लेकर आज बीसीसीएल की इआरपी टीम की बैठक भी हो चुकी है, वहीँ प्राप्त जानकारी के अनुसार बीसीसीएल कर्मियों को सितंबर माह में पांच दिन का वेतन कम मिलेगा. 25 सितंबर तक काम करनेवाले कर्मियों को उनकी दर्ज उपस्थिति के मुताबिक वेतन भुगतान किया जायेगा. इसमें अन्य किसी भत्ते को फिलहाल नहीं जोड़ा जायेगा जबकि 29 सितंबर तक सभी कर्मियों की छुट्टी की सूची संबंधित साइट पर अपलोड करने को कहा गया है. पांच दिन का वेतन अक्टूबर के वेतन में जोड़कर देने का निर्णय लिया गया है,कोल इंडिया के कर्मियों के बोनस को लेकर बुधवार को सीएमपीडीआइ परिसर में बैठक हुई जिसमें की भाग लेने के लिए सभी मजदूर यूनियनों के प्रतिनिधि आज रांची में थे पहली बार रांची में कोल इंडिया के 2.35 कर्मचारियों के लिए बोनस को लेकर बैठक हुई इस बैठक में हिस्सा लेने के लिए कोल इंडिया के चेयरमैन और अन्य कंपनियों के अधिकारी भी मौजूद थे,मजदूर यूनियन और कोल इंडिया प्रबंधन के साथ 11 बजे से बैठक शुरू हुई वहीँ बैठक में काफी गहमागहमी रही किन्तु अंततः प्रबंधक एवं यूनियन के बीच दुर्गापूजा बोनस को लेकर सहमति बनी बोनस की कुल रकम 76500 रूपये पारित हुई वहीँ बोनस को लेकर बी सी सी एल कर्मचारियों में काफी खुशी देखी जा रही हैँ ज्ञात हो कि कोयलाँचल का पूजा बाजार भी बी सी सी एल के इस साल सालाना बोनस को टकटकी नजरों से देखता हैँ क्योंकि बी सी सी एल का बोनस कर्मी को मिल जाने से बाजार एवं दुर्गापूजा के पर्व में एक अलग तरह की ही रौनक होती हैँ,

Last updated: सितम्बर 29th, 2022 by Arun Kumar