बी सी सी एल का लोहा चोरों के हाथों में सुपुर्द
*कालीमेला में बंद पड़े रोपवे बालू बंकर का लोहा चोरी होना शुरू, पुलिस दे रही संरक्षण*
जोड़ापोखर । कालीमेला रोपवे बालू बंकर टावर को चोरो द्वारा गिरा देने की खबर छपने के बाद भी बीसीसीएल प्रबंधन तथा पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी नजर आ रही है। नतीजा रविवार की देर रात से बालू बंकर का लोहा चोरो द्वारा चोरी करना शुरू कर दिया गया है। लोहा चोर बीती रात दर्जन भर मोटरसाइकिल से आकर गैस कटिंग के जरिए लोहा काटना शुरू किया है। कटिंग किया हुआ लोहा रातो रात टेम्पो से चासनाला, झरिया के अवैध लोहा गोदाम में खपा दिया जाता है। इस खेल में जामाडोबा के सिंह, बरारी के पाण्डेय तथा नुनुडीह के एक नेता का पुत्र का हाथ बताया जा रहा है। बालू बंकर का लोहा चोरी में पुलिस की संलिप्तता से इंकार नहीं किया जा सकता है।
ज्ञात हो की…….. कालीमेला स्थित बीसीसीएल रोपवे बालू बंकर टॉवर करीब 20 वर्षो से बंद पड़ा हुआ था। चोरो की नजर इस ओर पड़ते ही करीब 20 दिन पहले सभी एक्सटेंसन काट दिया गया था। जिस कारण हल्की सी आंधी में ही भरी भरकम लोहे का बालू बंकर जमीन पर धराशाई हो गया। जिसका फायदा अब लोहा चोरो का गिरोह उठाने में लगे हुए है। लोहा की कीमत कई लाखो में बताई जा रही है। पुलिस तथा प्रबंधक का अभी तक मौन धारण करना मिलीभगत का संकेत दे रहा है।
*बालू बंकर गिरने के बाद लोहा चोरो का असली खेल शुरू*
सूत्रों के मुताबिक बालू बंकर गिरने के बाद चोरो का असली खेल शुरू हुआ है। टावर गिरने के बाद पुलिस के साथ लोहा चोरो के सिंडिकेट के साथ कई चक्र वार्ता हुई, परन्तु तालमेल न बैठ पाने के कारण हर बार वार्ता विफल रहा। आखिरकार दो दिन पहले पुलिस के साथ तालमेल बैठ गया और इसका नतीजा यह हुआ की बालू बंकर का लोहा चोरी शुरू होने लगा। पुलिस के डर से स्थानीय लोग लोहा चोरी का विरोध नहीं कर पा रहे है।
संवाददाता – शमीम हुसैन

Copyright protected