Site icon Monday Morning News Network

बीसीसीएल के डंपर की चपेट में आने से महिला की घटना स्थल पर हुई मौत, आक्रोशित लोगों ने बीसीसीएल के हॉल पैक डोजर में की तोड़ फोड़

झरिया। झरिया के एमओसीपी बंगाली कोठी निवासी बलराम राजभर की पत्नी आरती देवी कानॉर्थतीसरा 6 नम्बर के समीप बीसीसीएल के डंपर की चपेट में आने से घटना स्थल पर ही मौत हो गई । घटना की खबर पाकर स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दिया। साथ ही कुछ आक्रोशित युवकों ने बीसीसीएल के हॉल पैक डोजर में भी तोड़ फोड़की ।

घटना की सूचना तीसरा थाना को मिली सूचना मिलते ही तिसरा थानेदार चंदेश्वर सिंह एवं घनुडीह पुलिस दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुँचे और मृतक के परिजनों को समझाने का प्रयास किया । लेकिन बंगाली कोठी के स्थानीय लोगों ने शव को घटना स्थल से उठने नहीं दिया ।

स्थानीय लोगों का कहना है कि जब तक बीसीसीएल प्रबंधन मृतक के परिजन को मुआवजा नहीं देगा शव उठने नहीं दिया जाएगा ।

वही बीसीसीएल प्रबंधन की ओर से अभी तक कोई भी अधिकारी घटना स्थल पर नहीं पहुँचा है । जिसके कारण ग्रामीण और भी आक्रोशित हो गए है ।

घटना के सम्बनध में मृतक के परिजन बलराम राजभर ने बताया कि पत्नी आरती देवी सुबह सुबह गोकुल पार्क मॉर्निंग वॉक के लिए गई थी और अचानक सूचना मिली की बीसीसीएल की किसी डंपर की चपेट में आने से मौत हो गई है ।


दीपक कुमार, धनबाद

Last updated: सितम्बर 17th, 2020 by News Desk Dhanbad