Site icon Monday Morning News Network

लोयाबाद बीसीसीएल का काम आग बुझाना है आग भड़काना नहीं :– बीसीसीएल डीटी पीएन प्रसाद

लोयाबाद । बीसीसीएल के डीटी पीएन प्रसाद बांसजोड़ा कोलियरी पहुँच कर वहाँ के स्थिति का जायजा लिया। बांसजोड़ा रेलवे लाइन के समीप अग्नि प्रभावित क्षेत्र में पानी डालना बंद क्यों किया गया पत्रकारों के सवाल पूछे जाने पर डीटी ने कहा बीसीसीएल का काम आग बुझाना है, ना की आग भड़काना जल्दी आग को बुझाने का प्रयास किया जाएगा।

डीटी ने बांसजोड़ा कोलियरी का सर्वाधिक उत्पादन करने के लिए सिजुआ क्षेत्र के बांसजोड़ा परियोजना पदाधिकारी एके सिंह को बधाई दी। लगे हाथ 16 लाख टन कोयला निकालने का लक्ष्य का निर्देश भी दिया।

डीटी पीएन प्रसाद ने कहा बांसजोड़ा पुनः रेलवे साइडिंग शुरू करने की कवायद तेज कर दी है। बांसजोड़ा रेलवे लाइन बंद होने के बाद से कोयला साइडिंग केडीएस 2 कुसुंडा चला गया था। लम्बी दूरी के कारण कोयला ट्रांसपोर्टिंग का खर्च काफी बढ़ गया था। अब यहाँ फिर से रेलवे लाइन चालू होने के बाद बांसजोड़ा से रेलवे साइडिंग दोबारा शुरू होगा।

बांसजोड़ा परियोजना में एक लाख टन से भी ज्यादा कोयला पानी में डूबा हुआ है। पानी के निकासी के लिए 4000 जीपीएम का मोटर लगाया जाएगा। तब जाकर कोयले का उत्पादन सुचारु रूप से चालू होगा।

मौके पर बीसी नायक सिजुआ एरिया 5 जीएम पी चंद्रा, एके सिंह, सीबी प्रसाद, एके मित्रा, एम राम, आदि मौजूद थे।

Last updated: मई 20th, 2019 by Pappu Ahmad