Site icon Monday Morning News Network

बी सी सी एल डी पी एम के रामईया ने मजदूर दिवस पर किया माल्यार्पण

धनबाद – कोयलाभवन स्तिथ कोयला मजदूर की प्रतिमा पर बी सी सी एल के कार्मिक निदेशक एम के रामईया ने किया माल्यार्पण,

धनबाद – एक मई मजदूर दिवस के मौके पर शहर के श्रमिक चौक पर कोयला मजदूर के प्रतिमा के साथ बीसीसीएल कोयला भवन में शहीद स्मारक पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई।जबकि मजदूर दिवस पर भी मजदूरों को आराम नहीं है. ऐसे में श्रमिकों को आज की डेट में जो सही हैँ उसी मायने में उनका हक मिलना चाहिए,जो की उन्हें नहीं मिल पा रहा है. जो परमानेंट नौकरियां थीं, वो खत्म हो गई हैं और कॉन्ट्रैक्ट की नौकरियां जोर पकड़ रहीं हैं.जबकि आज के दिन भी कई मजदूर मजदूरी करते नजर आएंगे जो की लाजिमी भी हैँ क्योंकि उन्हें केवल अपने पेट और अपनी परिवार की चिंता हैँ
वही बी सी सी एल के कार्मिक निदेशक एम. के. रमईया ने कहा कि जो भी कल्याणकारी कार्य होता है, वो मजदूरों के लिए ही होता हैऔर बी सी सी एल की वजह से ही सभी मजदूरों का कल्याण हो रहा है। उन्होंने कहा कि सभी वर्ग के लोगों के लिए बी सी सी एल है। बी सी सी एल का कल्याण होगा तो सबका कल्याण होगा।इन्हीं सब बातों के साथ कार्मिक निदेशक ने अपनी बातों को आम मजदूर के समक्ष रक्खा वही इस मौके पर डी पी बी सी सी सी एल के साथ कई आलाअधिकारी मौजूद थे,

Last updated: मई 2nd, 2024 by Arun Kumar