Site icon Monday Morning News Network

बीसीसीएल डीपी ने एक्स रे मशीन का उद्घाटन फीता काटकर किया

लोयाबाद क्षेत्रीय अस्पताल में नई एक्सरे मशीन चालू हो गया।बुधवार को बीसीसीएल मुख्यालय के डीपी वीके आर मल्लिका अर्जुन राव, एक्स रे मशीन का उद्घाटन फीता काटकर किया। उद्घाटन के बाद डीपी ने एक्स रे मशीन की जानकारी ली। फिर पत्रकारों से कहा कि हमने वादा पूरा किया।कोशिश है चिकित्सक भी जल्द भरे जाएँगे। सवालों के जवाब में कहा कि डॉक्टर मिल गए तो बन्द वार्ड भी चालू होगा। इससे पहले जीएम पीके दूबे ने गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया।

जीएमपी एसएन सिन्हा जीएम पीके दुबे, सेफ्टी अफसर जेके जयसवाल, डिप्टी सीएमओ डॉ० युके सिन्हा, डॉ० आरडी मिश्रा, डॉ० एडी मिश्रा, रेडियोलॉजि आरके सिंह, असीम दत्ता, उदीत चौहान, ममता सिंह, लीलाधर शर्मा, अंनत कुमार, मो० इरशाद, भरत गुप्ता आदि मौजूद थे।


कोयले का प्रॉडक्शन 22 प्रतिशत अधिक हो रही है

डीपी ने कहा कि पिछले वर्ष की तुलना में इस वक्त 22 प्रतिशत अधिक कोयले का उत्पादन हो रहा है। साल के अंतिम तक यह उत्पादन 46 प्रतिशत तक पहुँच जाएगा। उन्होंने कहा कि देश में कोयले की कमी पूरा करने में बीसीसील का अधिक योगदान है।


81 चिकित्सक की होगी बहाली

डीपी अर्जुन राव ने कहा कि बीसीसील में डॉक्टरों की कमी है। 81 डॉक्टरों के लिए कोल इंडिया से परमिशन मांगी गई। परमिशन मिला भी है। कागज़ी कार्यवाही चल रहीं है। इस महीने के आखिरी तक चिकित्सक की बहाली हो जाएगी।जैसे ही बहाली होगी, लोयाबाद सहित अन्य अस्पतालों में चिकित्सकों की कमी पूरा कर लिया जाएगा।

Last updated: नवम्बर 3rd, 2021 by Pappu Ahmad