Site icon Monday Morning News Network

गडेरिया वाटर ट्रीटमेंट प्लांट मोटर देने से बीसीसीएल ने किया इन्कार कहा हमारी ज़िम्मेदारी नहीं

लोयाबाद (धनबाद)। गडेरिया वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से पानी की आपूर्ति कराने की मांग को लेकर भाजपा युवा मोर्चा का एक प्रतिनिधि मंडल सिजूआ क्षेत्र के जीएम से भेंट करने के लिए गए । प्रतिनिधिमंडल में अविनाश श्रीवास्तव, भोला,भट्टाचार्य,राज सिंह शामिल थे । जीएम आशुतोष द्विवेदी ने प्रतिनिधि मंडल से बात करने से इंकार कर दिया, कहा कि फोन पर बात करो।

प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व कर रहे जिला मिडिया प्रभारी सुमित प्रमाणिक वहीं पर फोन से बात की। बताया कि गडेरिया वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से मोटर पंप की चोरी हो जाने से इलाके में पानी की आपूर्ति नहीं हो रही है। गर्मी में लोग परेशान हैं। मोटर पंप की व्यवस्था कर पानी की आपूर्ति शुरू कराने की मांग की।

बीसीसीएल ने मोटर देने से किया इन्कार

जीएम ने साफ शब्दों में कहा कि कंपनी के पास कोष नहीं है। मोटर पंप की व्यवस्था नहीं कि जा सकती है। इस संबंध में सिजुआ क्षेत्र के एजीएम ए.के. दत्ता ने कहा कि बीसीसीएल को मोटर पंप देने की बात नहीं है क्योंकि प्लांट बीसीसीएल का नहीं है। पीएचइडी विभाग देगा मोटर। मदद के तौर पर कइ बार मोटर एवं ट्रांसफार्मर दिया गया। फिलहाल कंपनी असमर्थ है।

भाजपा युवा मोर्चा मिडिया प्रभारी ने कहा कि जीएम का रवैया तानाशाह जैसा है। वे लोग 16 मई को जीएम को एक ज्ञापन दिये थे कि चोरी हुये मोटर पंप की जगह दूसरा पंप की व्यवस्था करें लेकिन अब तक व्यवस्था नहीं होने पर वे लोग जीएम से बात करने के लिए गये थे। सुमित प्रमाणिक ने कहा कि यदि शीघ्र मोटर पंप की व्यवस्था नहीं कि गई तो गडेरिया व आसपास के लोग आंदोलन करने को बाध्य हो जाएँगे ।

मोटर पंप चोरी हो जाने के कारण तीन माह से बंद है जलापूर्ति

मालूम हो कि गडेरिया वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से तीन माह से जलापूर्ति ठप है। लोयाबाद निचितपूर बांसजोड़ा सहित अन्य क्षेत्रों में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है। यह स्थिति फरवरी में प्लांट के पंप हाउस से मोटर की चोरी हो जाने की वजह से पैदा हुई है । इस भीषण गर्मी में लोग पानी की एक-एक बूंद के लिए तरस रहे है । जल उपभोक्ता समिति के चेयरमैन धुर्व महतो के द्वारा मोटर पंप की अब तक व्यवस्था नहीं कि गई है।

2006 में पीएचइडी मंत्री जलेश्वर महतो ने पानी की किल्लत को देखते हुए पीएचइडी विभाग के द्वारा इस प्लांट का निर्माण कराया गया था। सरकार के द्वारा निर्मित इस प्लांट में पानी बिजली और मोटर की व्यवस्था बीसीसीएल प्रबंधन के द्वारा की जाती है। कभी-कभी पीएचडी विभाग के द्वारा मोटर की व्यवस्था की गई है। जिन आवासों में गडेरिया पानी का कनेक्शन है जल उपभोक्ता समिति के द्वारा उससे भी मासिक दर के हिसाब से पैसे भी वसूल किया जाता है। लेकिन इस बार मोटर चोरी हो जाने के बाद सभी ने हाथ खड़ा कर दिया है। इस प्लांट से अब तक पाँच बार मोटर की चोरी हो चुकी है।

Last updated: मई 27th, 2020 by Pappu Ahmad