Site icon Monday Morning News Network

न्यूनतम मजदूरी न देने के विरोध में बीसीसीएल ठेका मजदूरों ने लगभग 3 घंटा कार्य बन्द रखा

सिजुआ क्षेत्र संख्या 5 के सेन्द्रा बांसजोड़ा कोलियरी में “पिकिंग ब्रेकिंग सेल पिकर” 127 मजदूरों ने संजय उद्योग एवं बी सी सी एल प्रबंधक के न्यून्तम मजदूरी एवं एरियर के विरोध में कार्य लगभग 3 घंटा बन्द रखे गये, जिसकी मजदूरों एवं संजय उद्योग एवं बीसीसीएल एवं सेल पिकर मजदूरों के बीच वार्ता हुई की एक दो दिन सभी मांगे मान ली जायेगी।

“सेल पिकर” मजदूरों द्वारा धनबाद उपायुक्त सहित बीसीसीएल महाप्रबंधक को पत्र दे कर बताये कि हाई पवार कमिटी 4/9/2018 से निर्धारित न्यूनतम मजदूरी 787 रू० प्रतिदिन का एवं 8 महीने का एरियर जो सितम्बर 2018 से लेकर अप्रैल 2019 तक एरियर और सी० एम० पी० एफ भी नहीं दिया जा रहा है जो हम सभी मजदूर 1/6/2019 से अनिशिचत काल के बांसजोड़ा कोलियरी एवं कोयला ट्रांसपोर्टिंग का कार्य को बन्द कर देने की चेतावानी दी है । मजदूरों ने कहा कि इसका जिम्मेवार बी सी सी एल प्रबंधन एवं संजय उद्योग की होगी । मजदूरों द्वारा यह भी दर्शाया गया की हम सभी 127 मजदूर बांसजोड़ा सी० एच० पी०, तेतुलमारी, निशिच्तपुर, तीनों कोलियरी के डंप में लगातार कार्य कर रहे है । 30 दिन कार्य करते है तो हमें मात्र 20-25 दिन का ही हजारी दिया जाता वह भी न्यूनतम मजदूरी न देके 514 रू० प्रतिदिन का हिसाब हमलोगों को दिया जाता जबकि 787 रू० करके मिलना चाहिए ।

Last updated: मई 25th, 2019 by Pappu Ahmad