Site icon Monday Morning News Network

बीसीसीएल का कोयला डिस्पैच तीसरे दिन भी बंद, हाइवा मालिकों का एरिया में जुटान

लोयाबाद सिजुआ क्षेत्र के कनकनी कोलियरी में बन्द डिस्पैच के तीसरे रोज बुधवार को हाइवा मालिकों का सिंजुआ एरिया में जुटान हुआ। सामाजिक नेता इम्तियाज अहमद के अगुवाई में गाड़ी मालिकों ने एजीएम अवधेश कुमार से मुलाक़ात की। गाड़ी मालिकों ने अपनी समसयाओं से एजीएम को रूबरू कराया।

प्रबन्धन अपने फैसले पर पुनः विचार करे:-इम्तियाज़ अहमद

सामाजिक नेता इम्तियाज अहमद ने कहा कि हाइवा पर इस तरह का प्रतिबंध लगाने से हाइवा मालिकों की स्थिति और दैनीय हो जाएगी। प्रबन्धन अपने फैसले पर पुनः विचार करे।

जीएम आशुतोष द्विवेदी छुट्टी में हैं आने के बाद ही समस्या का हल निकलेगा:-एजीएम

अवर महा प्रबंधक अवधेश कुमार

अवर महा प्रबंधक अवधेश कुमार ने कहा कि मुख्यालय के आदेश के बाद ही यह निर्णय लिया गया है। फिर भी जीएम आशुतोष द्विवेदी छुट्टी में हैं, शनिवार तक वो लौट जाएँगे शायद इसपर कुछ पहल हो जाये।

समस्सया का हल नहीं निकेलगा तो कनकनी से पूरा ट्रंस्पोर्टिंग रोका जाएगा:-हाइवा ओनर

आश्वासन के बाद सभी मालिक वहाँ से लौटते ही,पत्रकारों से कहा कि अगर जल्द ही प्रबन्धन समस्सया का हल नहीं निकलती है तो, बासदेवपुर और कनकनी से चलने वाली ट्रांसपोर्टिंग स्वस्तिक और बालजी एवं कार्गो, का भी काम को रोका जाएगा। हाइवा ऑनर में अनूप सिंह,लखन साव ,रंजीत चौहान, रवि यादव ,विक्की चौहान ,रामचन्द्र गोप ,आदी लोग शामिल थे।

क्या है मामला

ज्ञात हो कि सिंजुआ क्षेत्रीय प्रबन्धन एक नंबर के हाइवा को एक जगह कोयले की ट्रांसपोर्टिंग की अनुमति दी है। दूसरे जगहों पर चलने के लिए रोक लगा दी है। तब से हाइवा मालिकों ने डिस्पैच रोक दिया है। कुल सौ गाड़ी रोजाना टाटा जामाडोबा और भेलतांड के लिए नरेश कुमार की ट्रांसपोर्टिंग में हाइवा कोयला लेकर निकलती है जो तीन दिनों से ठप है।

Last updated: फ़रवरी 10th, 2021 by Pappu Ahmad